- करेले की पत्तियों को पीसकर माथे पर लगाएं. सिरदर्द में आराम मिलेगा. सिरदर्द के लिए करेला बहुत ही लाभकारी है.
- मुंह में छाले हो तो भी करेला फायदेमंद हो सकता है. कई बार लोग मुंह के छालों को इग्नोर करते हैं जो कि बढ़कर कैंसर का रूप ले लेता है. लेकिन अब आप करेले के इस्तेमाल से मुंह के छालों से तुरंत निजात पा सकते हैं.
- करेले की ताजी पत्तियों का रस निकालें और उसमें मुलतानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को मुंह के छालों पर लगाएं आराम मिलेगा.
- यदि मुलतानी मिट्टी नहीं भी है तो भी करेले के रस को छालों पर लगाएं.
- मुंह के छालों पर पेस्ट या रस लगाने के बाद लार को बाहर निकालिए. इससे मुंह के छाले एकदम दूर हो जाएंगे.
- यदि आपको केरेले की पत्तियां नहीं मिलती तो इसके छिलके का ही रस बनाकर लगा लीजिए.
मुंह के छालों को झटपट दूर कर सकता है ये करेला!
एबीपी न्यूज़
Updated at:
14 Feb 2017 12:51 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्लीः करेला आपके लिए हमेशा से ही फायदेमंद है. ये सिरदर्द से लेकर कई बीमारियों को ठीक करता है. आज आचार्य बालकृष्ण जी बताने जा रहे हैं कैसे करेला आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -