Kari Patta Ke Fayde: रसोई में रखे मसाले स्वास्थ्यवर्धक माने जाते हैं. प्रत्येक मसाले का अपना अलग बेनिफिट है. आमतौर पर सब्जी बनाने में इन मसालों का प्रयोग होता है. मसाले से जहां सब्जी का जायका बढ़ता है. वहीं, बॉडी का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. रसोई में रखा ऐसा ही मसाला है करी पत्ता है. इसके कई सारे फायदे हैं. लोग मटर पनीर बनाने, राजमा, छोले बनाने में करी पत्ता का प्रयोग करते हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि करी पत्ता सेहत के लिए किस तरह बेनिफिट है. बॉडी को क्या फायदा पहुंचाता हैं.
ये हैं करी पत्ता के फायदे
आंखों के लिए लाभकारी
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए विटामिन ए बहुत जरूरी होता है. करी पत्ता में विटामिन-ए भरपूर मौजूद होता है. ये आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक होता है. करी पत्ता के सेवन से मोतियाबिंद में आराम मिलता है.
लिवर में फायदेमंद
अधिक शराब, ऑयली फूड, जंक फूड के कारण लिवर को नुकसान होता है. लिवर पर अनावश्यक फैट बढ़ जाती है. करी पत्ता लिवर के लिए फायदेमंद होता है. एशियन एशियन जर्नल ऑफ फर्माक्युटिकल्स में पब्लिश एक रिसर्च के अनुसार, करी पत्ता खाने से लिवर को किसी भी किस्म के ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से दूर रख सकते हैं. ये लिवर से टॉक्सिंस बाहर निकालने का काम भी करता है. विटामिन ए आोर विटामिन सी लिवर को तंदरुस्त बनाने का काम करता है.
डायबिटिज नियंत्रण में रखे
रेग्यूलर करी पत्ता खाने से डायबिटीज नियंत्रण में रहती है. जर्नल ऑफ प्लांट फूड फॉर न्यूट्रिशन में प्रकाशित रिसर्च में सामने आया है कि नियमित तौर पर करी पत्ता खाने से ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता है. इंसुलिन सही बनता रहता है. करी पत्ते में मौजूद फाइबर शुगर को कंट्रोल करने का काम करता है. इससे टाइप टू डायबिटीज से बचे रहते हैं.
सर्दी, खांसी में देता राहत
सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी समस्या है. कफ अधिक है. सीने में जमा हुआ है और साइनोसाइटिस की समस्या बनी रहती है तो करी पत्ता बहुत आराम करता है. यह छाती में जमेेे कफ को बाहर निकालने का काम करता है. इसमें मौजूद विटामिन सी और ए के कंपाउंड केमेफेरोल में एंटी इन्फ्लेमेटरी तत्व होता है. ये सीने को राहत देने का काम करता है.
डाइजेस्टिव संबंधी समस्या सुधारने के लिए
यदि पाचन तंत्र संबंधी गड़बड़ी रहती है तो करी पत्ता औषधि का काम कर सकता है. ये कब्ज, दस्त में राहत देता है. पेट की बीमारियों को ठीक कर मेटाबॉलिज्म में सुधार करता है. इससे मोटापा नहीं बढ़ता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Onion Benefits: क्या वाकई गंजों के सिर पर बाल उगा देती है प्याज? जानिए इसके पीछे का लॉजिक