कार्तिक आर्यन ने किया 18 किलो वजन कम, जानें कितने दिनों में और कैसे? आप भी आजमा सकते हैं ये ट्रिक
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म "चंदू चैम्पियन" के लिए 18 किलो वजन कम किया है.उन्होंने यह ट्रांसफॉर्मेशन बिना किसी स्टेरॉइड्स के किया. आप भी इस ट्रिक को आजमा सकते हैं.
अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं और फिट रहना चाहते हैं, तो बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की ट्रिक्स आपके लिए मददगार हो सकती हैं. उन्होंने बिना किसी स्टेरॉइड्स के 18 किलो वजन कम किया है. उनकी डाइट और वर्कआउट प्लान को फॉलो करके आप भी अपना वजन कम कर सकते हैं और हेल्दी रह सकते हैं. आइए जानते हैं कि कार्तिक आर्यन ने कैसे अपना वजन कम किया और आप इस ट्रिक को कैसे अपना सकते हैं.
कार्तिक आर्यन का वजन कम करने का सफर
कई महीनों तक मीठा नहीं खाया
कार्तिक को 14 महीनों में 18 किलो वजन कम करना था, इसलिए उन्होंने सबसे पहले मीठा खाना छोड़ दिया. मिठाई, चॉकलेट और आइसक्रीम जैसी सभी मीठी चीजों को उन्होंने लगभग 2 साल तक नहीं खाया. उन्होंने नो-शुगर डाइट फॉलो की और वजन को कंट्रोल में रखा.
डाइट से कभी नहीं लिया ब्रेक
कार्तिक ने अपने रोल के लिए बहुत सख्त डाइट प्लान फॉलो किया. उन्होंने हर दिन अपने डाइट प्लान का पालन किया और किसी भी दिन चीट मील नहीं खाया. उन्होंने अपनी डाइट को लेकर बहुत अनुशासित रहे.
पोर्शन कंट्रोल
कार्तिक ने बताया कि वे जो कुछ भी खाते थे, बहुत कम मात्रा में खाते थे. वे सूप पीते थे और छोटे-छोटे फल खाते थे. पोर्शन कंट्रोल के अलावा, उन्हें बहुत सी ऐसी चीजें भी खानी पड़ीं जो वे पहले नहीं खाते थे.
प्रोटीन के लिए टोफू
कार्तिक की डाइट में टोफू, फूलगोभी, चावल, सलाद और बीन्स शामिल थे. वे लगभग डेढ़ साल तक यही सब खाते रहे. प्रोटीन की जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने टोफू का सेवन किया.
इन चीजों से किया परहेज
कार्तिक ने गेहूं और चावल पूरी तरह से बंद कर दिए. साथ ही, उन्होंने मैदे से बनी चीजें जैसे पिज्जा और बर्गर भी नहीं खाए. इन चीजों से परहेज करके उन्होंने अपना वजन कम किया.
आप भी अपना सकते हैं ये ट्रिक्स
कार्तिक आर्यन की वेट लॉस ट्रिक्स को आप भी अपना सकते हैं:
- मीठा खाना छोड़ें: मिठाई, चॉकलेट और आइसक्रीम जैसी चीजों को डाइट से बाहर करें.
- नो-शुगर डाइट: शुगर का सेवन कम करें या बिल्कुल बंद कर दें.
- पोर्शन कंट्रोल: खाने की मात्रा को नियंत्रित करें और कम खाएं.
- प्रोटीन का सेवन: प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा लें, जैसे टोफू, बीन्स, और सलाद.
- जंक फूड से बचें: पिज्जा, बर्गर और मैदे से बनी चीजों से परहेज करें.
जरूरी बातें
कार्तिक आर्यन ने अपनी मेहनत और अनुशासन से 18 किलो वजन कम किया. उन्होंने अपनी डाइट में बदलाव करके और रोजाना व्यायाम से यह लक्ष्य हासिल किया. आप भी उनकी ट्रिक्स को फॉलो करके हेल्दी और फिट रह सकते हैं. याद रखें, वजन कम करने के लिए धैर्य और अनुशासन बहुत जरूरी है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )