सीधे होंठों पर लिपस्टिक नहीं लगाती हैं कैटरीना कैफ, जानें क्या होते हैं इसके नुकसान
कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने फैंस को चेताया है कि डायरेक्ट कभी भी होठों पर लिप्सिटक न लगाएं क्योंकि इससे काफी ज्यादा नुकसान होते हैं.
लिप्सिटक एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जो नहीं करती होगी. कॉलेज जाने वाली महिलाओं से लेकर वर्किंग वुमन तक अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लिप्सिटक का इस्तेमाल करती हैं. लिप्सिटिक को आउटफिट के अलावा मेकअप के साथ भी मैच किया जाता है. आजकल के समय में लड़कियां भले ही हैवी मेकअप न करें लेकिन वह लिपस्टिक जरूर लगाती हैं. लेकिन कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने फैंस को चेताया है कि डायरेक्ट कभी भी होठों पर लिप्सिटक न लगाएं क्योंकि इससे स्किन ड्राई और काले पड़ने लगते हैं. ऐसा करने से लिपस्टिक में पाए जाने वाले केमिकल का होंठ पर बहुत बुरा असर होता है.
रोजाना लिपस्टिक लगाने से इसलिए मना किया जाता है क्योंकि इसमें कई तरह के केमिकल होते हैं. जिससे अगर आप होंठ पर डायरेक्ट अप्लाई करेंगे तो इससे स्किन को काफी ज्यादा नुकसान होता है. रोजाना लिपस्टिक लगाने से इसमें मौजूद मॉम होठों को रूखा बनाते हैं. कई बार लिपस्टिक से होंठ काले पड़ने लगते हैं. इसके अलावा लिपस्टिक के बार-बार इस्तेमाल से होठों की लाइन गहरी होने लगती है और एलर्जी होने की भी संभावना बनी रहती है.
लिपस्टिक को कर देता है ड्राई
आपको किसी इवेंट में जाना है और लिपस्टिक लगाना चाहती है तो होठों पर सबसे पहले लिप बाम लगाए, इससे लिपस्टिक के अंदर मौजूद केमिकल होठों के अंदर नहीं जाएगा. इवेंट से आने के बाद तुरंत ही मेकअप रिमूवर से लिपस्टिक को हटा लें. ज्यादा देर तक होठों पर लिपस्टिक लगाना सही नहीं होता है. होंठों पर आप रोजाना नारियल का तेल, शहद या एलोवेरा जेल लगाएं, इससे होंठ सॉफ्ट रहेंगे. अगर लिपस्टिक लगाने के बाद आपके होठों पर जलन या एलर्जी जैसी दिक्कत होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले.
कुछ लिपस्टिक में सीसा, कैडमियम और अन्य भारी धातुएं होती हैं जो त्वचा के माध्यम से अवशोषित हो सकती हैं और स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती हैं. इन धातुओं को प्रजनन समस्याओं, न्यूरोटॉक्सिसिटी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: सिरदर्द होने पर आप भी तुरंत खा लेते हैं पेन किलर? जानें ऐसा करना कितना खतरनाक
परिरक्षक
लिपस्टिक में ऐसे परिरक्षक हो सकते हैं जो घरघराहट, श्वसन संबंधी समस्याएं और आंखों में जलन पैदा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है कैंसर इम्यूनो थेरेपी? जानें कब पड़ती है इसकी जरूरत
दूसरे केमिकल
लिपस्टिक में पैराबेंस, फ़थलेट्स और अन्य रसायन भी हो सकते हैं जो एलर्जी, हार्मोन व्यवधान और अन्य दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रभाव पैदा कर सकते हैं.
कैंसर
कुछ लिपस्टिक कैंसर का कारण भी बन सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Pregnancy Brain: क्या होता है मम्मी ब्रेन, प्रेगनेंसी में कुछ महिलाओं को क्यों होती है ये बीमारी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )