सोने से भी ज्यादा महंगी है हिमालय में मिलने वाली ये जड़ी-बूटी...1 किलो की कीमत है 65 लाख रुपये
क्या आप जानते हैं हिमालय क्षेत्र में एक ऐसी जड़ी बूटी है जो सोने से भी ज्यादा कीमती है...इसका इस्तेमाल कई बीमारियों को ठीक करने में किया जा सकता है..
Himalayan Gold: प्रकृति ने हमें इतने सारे खजानों से नवाजा है जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है, पेड़ पौधे जड़ी बूटियों के रूप में बेशकीमती उपहार है यह ना जाने हमारे कितने काम आते है. इन्हीं जड़ी बूटियों में से एक है हिमालयन गोल्ड. जिसकी तुलना सोने से की जाती है..सुखी डंटल की तरह दिखने वाली इस जड़ी-बूटी को कैटरपिलर फंगस भी कहते हैं. ये कैटरपिलर और फंगस का बहुत ही यूनिक मेल है जिसका दवाओं में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ
कॉर्डिसेप्स फंगस क्या है?
कैटरपिलर फंगस तिब्बत,भूटान, भारत, चीन और नेपाल के उच्च ऊंचाई वाले हिमालय क्षेत्रों में पाई जाने वाली ऐसी जड़ी बूटी है जिसको पाने के लिए हाल ही में चीनी सैनिको द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की गई.रिपोर्ट बताती है कि इस जड़ी बूटी की तुलना चीन में सोने की तुलना से अधिक महंगी है थी.वैज्ञानिकों का कहना है कि इसमें बायो एक्टिव मॉलिक्यूल होते हैं जिन्हें कॉर्डिसेप्स कहते हैं. इससे वायरस से जुड़ी बीमारी और कैंसर के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जाता है. देसी नुस्खे में भी इसके कई फायदे हैं. साइंस डायरेक्ट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की चिकित्सा पद्धति में लंबे समय से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है इसकी लंबाई करीब 2 इंच तक होती है
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन का कहना है कि यह एक कैटरपिलर और कवक का एक अनूठा संयोजन है, जिसमें कवक खुद को होस्ट से जोड़ लेता है. यह धीरे-धीरे होस्ट के टीशू को बदलना शुरू कर देता है, तनों को अंकुरित करना शुरू कर देता है और होस्ट के शरीर के बाहर बढ़ने लगता है, फिर इन्हें हाथ से चुना जाता है और औषधीय प्रयोजनों के लिए उपयोग किया जाता है.
कॉर्डिसेप्स का इस्तेमाल ?
लंबे समय से इसका इस्तेमाल थकावट को दूर करने के साथ सेक्सुअल पावर को बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कॉर्डिसेप्स फंगस को बढ़ती उम्र के असर को घटाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है. इसमें एंटी एजिंग खूबियां होती है इतना ही नहीं यह मेमोरी को भी बढ़ाने में भी मदद करता है. फंगस पर हुई स्टडी कहती है कि यह शरीर में सूजन को घटाने में मदद करता है इसमें anti-inflammatory खूबियां की पुष्टि की गई है.लंबे समय तक चीन की परंपरागत चिकित्सा का हिस्सा होने के कारण वहां इसे सोने से भी ज्यादा कीमती माना जाता है.अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1 किलो कॉर्डिसेप्स फंगस की कीमत 65 लाख रुपए है,
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )