भारत के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन को लेकर थोड़ी रियायत दिए जाने के कारण लोग धीरे-धीरे अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसके साथ ही अपनी खुद की सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के निर्देश दिए गए है. इस रियायत को दिए जाने का ये अर्थ बिल्कुल भी नहीं है कि लोग बिना मास्क या हैंड सैनिटाइजर के ही घर से बाहर निकल जाएं. आपकी सुरक्षा के किए ये दोनों चीजें ही बेहद जरूरी है, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि हैंड सैनिटाइजर को कार में रखना आपके लिए कितना सुरक्षित है.
घर से बाहर निकलने पर सैनिटाइज़र जरूरी है?
बहुत सारे लोगों का मानना है कि हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करना या इसे सुरक्षा के लिए कार में रखना एक अच्छा विकल्प है. बहुत सारे लोग कोरोनोवायरस महामारी से पहले भी अपनी कार के डैशबोर्ड में सैनिटाइज़र की रखते थे, कुछ लोग इसे अपने बैग में भी रखते हैं. कार में सैनिटाइजर रखने में एक रिस्क होता है क्योंकि सैनिटाइजर आसानी से आग पकड़ सकती है.
अल्कोहल होता है हैंड सैनिटाइजर में
एक अच्छा हैंड सैनिटाइजर शक्तिशाली रासायनों और अल्कोहल की अच्छी मात्रा के साथ बना होता है. हैंड सैनिटाइजर वायरस को फैलने से रोकने में असरदार होता है लेकिन इसमें अल्कोहल होने से यह ज्वलनशील हो सकता है, वो भी जब लंबे समय तक गाड़ी गर्म रहती है. ये बिल्कुल ऐसा होता है, जब आप रसोई में खाना बना रहे हों तो सैनिटाइजर का उपयोग करना सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं होता.
कार में हैंड सैनिटाइजर कभी न छोड़ें
आजकल गर्मी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, हेल्थ एक्सपर्ट भी लोगों को कार में हैंड सैनिटाइज़र नहीं रखने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि बढ़ती हुई गर्मी के कारण कार में आग लगने की संभावना बन सकती है.
क्या वास्तव में सैनिटाइजर आग पकड़ सकते हैं?
आजकल ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि सैनिटाइजर तेज गर्मी और ज्वलनशील होने के कारण आग पकड़ रहे हैं. मगर इस बात को लेकर अभी तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण सामने नहीं आया है, जिसमें किसी कार में विस्फोट या किसी को चोट पहुंची हो. लेकिन माना जा रहा है कि सैनिटाइजर को रखना बहुत ही जोखिम भरा है.
इसके साथ ही माना जाता है कि अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का नेचर ज्वलनशील हैं इसलिए गर्मी के संपर्क में आने पर यह विस्फोटक हो सकते हैं. इसके अलावा इनको प्लास्टिक की बोतलों में संरक्षित किया जाता है, जो एक और जोखिम को बढ़ाता हैं. गर्मी में कार बहुत गर्म हो जाती हैं.
क्या आपका सैनिटाइजर कार में सुरक्षित है
चिंता की एक और बात ये है कि क्या वाहन की गर्म सतह पर सैनिटाइजर से सफाई करना सही विकल्प है? शोध के अनुसार कार में सैनिटाइजर रखने से इसके प्रभाव में कमी आ जाती है, विशेषकर जब यह सामने की ओर रखा जाता है. इसलिए अफसोस करने के बजाय सुरक्षित रहना बेहतर है.
सैनिटाइजर को कैसे सुरक्षित रूप से स्टोर करें
आप इस बात का ख्याल रखें कि सैनिटाइज़र के ढक्खन को सील रखें और किसी भी गर्म क्षेत्र से दूर रखें. इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से भी दूर रखें.
Chanakya Niti: पति और पत्नी के रिश्ते में नहीं होनी चाहिए ये बात