नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर को देखते हुए आज उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से स्कूलों को कुछ दिनों तक बंद रखने पर विचार करने को कहा है.
दिल्ली में आज वायु प्रदूषण 'बेहद गंभीर' स्तर पर पहुंच गया. सुबह से आज धुंध की बेहद मोटी परत छाई रही और प्रदूषण का स्तर कई बार बर्दाश्त करने लायक स्तरों से ऊपर पहुंचा.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “प्रदूषण के बढ़े स्तर को देखते हुए, मैंने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से स्कूलों को कुछ दिनों तक बंद रखने पर विचार करने का आग्रह किया है.”
भारतीय चिकिस्ता संघ (आईएमए) ने भी बच्चों की सेहत पर वायु प्रदूषण के खतरनाक प्रभावों को देखते हुए दिल्ली सरकार से अपील की है कि वह स्कूलों में आउटडोर खेलों और ऐसी अन्य गतिविधियों को बंद करवाए. नमी और प्रदूषकों के मेल से शहर पर धुंध की मोटी परत छाए रहने के कारण कल शाम से वायु गुणवत्ता और दृश्यता में तेजी से गिरावट शुरू हो चुकी थी.
केजरीवाल ने सिसोदिया से किया स्कूलों को कुछ दिन बंद रखने का आग्रह
एबीपी न्यूज़, एजेंसी
Updated at:
07 Nov 2017 05:57 PM (IST)
दिल्ली में आज वायु प्रदूषण 'बेहद गंभीर' स्तर पर पहुंच गया. सुबह से आज धुंध की बेहद मोटी परत छाई रही और प्रदूषण का स्तर कई बार बर्दाश्त करने लायक स्तरों से ऊपर पहुंचा
फोटो क्रेडिट- एबीपी न्यूज़ संवाददाता, निधी श्री झा
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -