West Nile Fever: केरल में तेजी से फैल रहा वेस्ट नाइल फीवर, क्या ये भी मच्छर के काटने से होता है? ये हैं इसके लक्षण
West Nile Fever: केरल में 'वेस्ट नाइल फीवर' लोगों को परेशान कर रखा है. अब तक इससे 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
![West Nile Fever: केरल में तेजी से फैल रहा वेस्ट नाइल फीवर, क्या ये भी मच्छर के काटने से होता है? ये हैं इसके लक्षण kerala west nile fever cases health department on alert and say take mosquito control measures West Nile Fever: केरल में तेजी से फैल रहा वेस्ट नाइल फीवर, क्या ये भी मच्छर के काटने से होता है? ये हैं इसके लक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/9b1e77f22d07559b0f9a7e89f7f3916e1715147126141593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केरल में एक खास तरह की बुखार ने लोगों को परेशान करके रखा है. इस बुखार का नाम है वेस्ट नाइल फीवर. अब तक इस बुखार से 5 केस आ चुके हैं. इस तरह के मामले आने के बाद केरल हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट पर है. अब तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक वेस्ट नाइल बुखार वायरल के कारण फैलता है. आइए जानें यह वायरस कैसे इंसानों में फैलता है.
वेस्ट नाइल फीवर का ब्रेन से है कनेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक अगर इस बुखार का वक्त रहते इलाज नहीं किया गया तो यह बेहद खतरनाक रूप ले सकती है. इसलिए वक्त रहते इसका इलाज करना बेहद जरूरी है. इसके मरीज का इलाज अगर सही वक्त पर नहीं किया गया तो यह बुखार एन्सेफलाइटिस का कारण भी बन सकता है. यह ब्रेन से जुड़ी बीमारियों का रिस्क बढ़ देता है. कई गंभीर मामलों में इस बीमारी से मौत तक हो जाती है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि इस बीमारी की पहचान वक्त रहते कर ली जाए.
इस बुखार का नाम आखिर क्यों 'वेस्ट नाइल पड़ा'?
इस बुखार का नाम वेस्ट नाइल इसलिए पड़ा क्योंकि सबसे पहली बार युगांडा के वेस्ट नाइल में इसके वायरस की पहचान हुई थी. टीवी 9 भारतवर्ष में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के राजीव गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टर अजित कहते हैं कि यह कोई नई बीमारी नहीं है क्योंकि दुनिया में अलग-अलग जगहों पर इसके केस सामने आते रहते हैं.
अब केरल में सामने आए हैं. लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस बीमारी के लक्षण फ्लू की तरह ही होते हैं. जिसे यह बुखार अपना शिकार बनाती है उनके शुरुआती लक्षण में मरीज को सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, दस्त, गला खराब और शरीर में दाने निकलने लगते हैं. वेस्ट नाइल का बुखार जिस वायरस से होता है उसे आरएनए वायरस कहते हैं. इसी तरह के वायरस डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं.
इस बुखार के लक्षण
यह बुखार पैरालिसिस और दिमागी बुखार के कारण भी हो सकते हैं.
1 फीसदी मरीजों में इस बुखार के गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं.
बुखार होने पर लोगों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है.
कैसे करें बचाव
इस बुखार से बचना है तो अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा. खुद को हाइड्रेटेड रखें. फल और सब्जियां खाएं. इम्युनिटी मजबूत बनी रहे इसलिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट का खास ख्याल रखें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)