नई दिल्ली: खाने के शौकीन तो सब होते हैं और जब भूख लगती है तब ओवरईटिंग करने का मन करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं ओवरईटिंग करने या बे-टाईम खाने से लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं.
अक्सर लोग भूख को कंट्रोल करने के टिप्स ढूंढते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी बॉडी में ही कुछ ऐसे सेल्स मौजूद होते हैं जो आसानी से आपकी भूख कंट्रोल कर सकते हैं.
क्या कहती है रिसर्च-
जी हां, हाल में ही आई रिसर्च के मुताबिक, ब्रेन में कुछ ऐसे सेल्स पाए गए हैं जो भूख के आवेग को कंट्रोल कर सकते है. ये रिसर्च मोटापे को कंट्रोल करने के लिए नई रिसर्च हो सकती है.
क्या कहते हैं शोधकर्ता-
यू.एस. के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता एलेक्जेंडर नेक्टॉ का कहना है कि ब्रेन में सेल्स की ऐसी 2 नई कडि़यां पाई गई हैं जो भूख को रेगुलेट कर सकती है. ये सेल ब्रेन के डॉरसल राफे न्यूक्लियस (DRN) हिस्से में है. ये माना जा रहा है कि मोटापे के इलाज के लिए नई दवाईयां उन सेल्स को ही टारगेट करेंगी जो भूख लगने का मैसेज़ कंट्रोल कर सके.
एलेक्जेंडर ने रिसर्च के दौरान देखा कि भूख लगने के समय DRN सेक्शन एक्टिवेट हो जाता है. ये पायनियरिंग टेक्निक जिसे आइ-डिस्को भी कहा जाता है, के जरिए ली गई तस्वीरों में देखा गया. जिन लोगों को उनकी नॉर्मल डाइट से ज्यादा खाना दिया गया था उनकी तस्वीरों में DRN का अलग पैर्टन देखने को मिला. इससे ये पता चलता है कि ब्रेन के इस हिस्से में ऐसे न्यूरोन्स हैं जिससे भूख लगने के बर्ताव का पता लगता है.
शोधकर्ता कहते हैं कि कौन से न्यूरोन्स DRN के प्रोसेस में शामिल है ये जानने के लिए अभी आगे और रिसर्च किए जाने की जरूरत है. हालांकि शोधकर्ता मान रहे हैं कि इस रिसर्च से मोटापे के साथ-साथ डायबिटीज का इलाज कराना भी आसान होगा.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
अब ये ब्रेन सेल्स करेंगे आपकी भूख कंट्रोल!
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
03 Aug 2017 02:15 PM (IST)
खाने के शौकीन तो सब होते हैं और जब भूख लगती है तब ओवरईटिंग करने का मन करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं ओवरईटिंग करने या बे-टाईम खाने से लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -