(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kidney Cancer: किडनी कैंसर से जुड़े ये 7 मिथ, जिनपर आपको भरोसा करना बंद कर देना चाहिए
डॉक्टरों का कहना है कि किडनी कैंसर का देरी से पता चलने की वजह से हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इसके अलावा, बीमारी को लेकर जागरूकता की कमी भी कैंसर के मरीजों के बढ़ने का एक कारण है.
Kidney Cancer: किडनी का कैंसर दुनिया भर में सबसे तेजी से पांव पसारने वाला कैंसर बन रहा है. ये कैंसर हर साल लगभग 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बनता है. अमेरिकन कैंसर सोसायटी की मानें तो सिर्फ अमेरिका में ही इस साल किडनी के कैंसर के 81,800 से ज्यादा नए मामले सामने आ सकते हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि किडनी का कैंसर आठवां सबसे कॉमन कैंसर है, जो महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा प्रभावित करता है.
डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी का देरी से पता चलने की वजह से हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इसके अलावा, बीमारी को लेकर जागरूकता की कमी भी इस कैंसर के मरीजों के बढ़ने का एक कारण है. आज हम आपको कुछ ऐसे मिथ्स के बारे में बताएंगे, जिनपर आपको भरोसा करना बंद कर देना चाहिए.
किडनी कैंसर से जुड़े मिथ
1. मिथ: पेशाब में खून आना किडनी के कैंसर का संकेत
फैक्ट: पेशाब में खून आना किडनी के कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि पेशाब में खून सिर्फ किडनी के कैंसर की वजह से ही आता है. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन जैसी बाकी यूरिनरी प्रॉब्लम्स के कारण भी पेशाब में खून आ सकता है.
2. मिथ: किडनी का कैंसर दुर्लभ होता है
फैक्ट: हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आज के समय में कोई भी कैंसर दुर्लभ नहीं है. बाकी कैंसर की तरह ही किडनी का कैंसर भी दुनिया भर में लाखों लोगों को अपना शिकार बना रहा है और जान का जोखिम पैदा कर रहा है.
3. मिथ: स्मोकिंग करने से किडनी का कैंसर नहीं होता
फैक्ट: डॉक्टरों कहते हैं कि किडनी के कैंसर का सबसे बड़ा जोखिम कारक स्मोकिंग है. अमेरिकन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, स्मोकिंग करने से रीनल सेल कार्सिनोमा का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है.
4. मिथ: किडनी का कैंसर वंशानुगत नहीं होता
फैक्ट: ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि उनके परिवार में किसी को भी किडनी का कैंसर नहीं हुआ है तो उन्हें भी इसका खतरा नहीं है. हालांकि आंकड़ें बताते हैं कि किडनी के कैंसर के सिर्फ 2 से 3 फीसदी मामले ही वंशानुगत होते हैं.
5. मिथ: किडनी कैंसर की सर्जरी से किडनी खराब हो जाती है
फैक्ट: डॉक्टर कहते हैं कि अगर किसी भी कैंसर का वक्त पर पता चल जाए तो इसका इलाज सफलतापूर्वक किया जा सकता है. ज्यादातर सर्जरी ट्यूमर को रिमूव करने पर आधारित होती है, न कि पूरे अंग को हटाने पर.
6. मिथ: किडनी का कैंसर सिर्फ महिलाओं में देखा जाता है
फैक्ट: कई अध्ययनों की मानें तो महिलाओं की तुलना में पुरुषों में किडनी का कैंसर सबसे ज्यादा देखा जाता है. इसलिए यह सोचना गलत है कि किडनी का कैंसर पुरुषों को नहीं होता.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Roti Facts: जान लें रोटी से जुड़ी ये 4 जरूरी बातें, वरना स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )