Kidney Cancer: टॉयलेट का रंग बता देगा आपको किडनी का कैंसर है या नहीं, वक्त रहते इन लक्षणों को पहचानें
टॉयलेट का कलर आपके शरीर की बीमारी के बारे में कई राज उजागर करती है. किडनी (Kidney Disease) हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण ऑर्गन है. उसमें अगर थोड़ी सी भी खराबी होगी तो इसका असर पूरे शरीर पर दिखाई देगा.
Symptoms of Kidney Cancer: किडनी शरीर (Kidney Disease) का एक जरूरी ऑर्गन में से एक है. यह हमारे शरीर की गंदगी निकलाने का काम करती है. किडनी अगर ठीक से फंक्शन न करें तो आपका पूरा शरीर खराब हो जाएगा. किडनी हमारे शरीर से टॉक्सिन और खून में पाए जाने वाले पानी को टॉयलेट के जरिए निकाल देता है. किडनी, विटामिन डी को एक्टिव फॉर्म में रखने का काम करती है. किडनी को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है. लेकिन कई ऐसे कारण है जिसकी वजह से किडनी का कैंसर भी हो सकता है.
टॉयलेट में ब्लड आने से हो सकती हैं ये दिक्कतें
किडनी की बीमारी रीनल सेल कार्सिनोमा यंग लोगों में काफी ज्यादा दिखाई देती है. किडनी कैंसर बहुत कम लोगों को होता है. बच्चों में विल्म्स ट्यूमर होता है. किडनी के कैंसर होने पर शऱीर में यह लक्षण दिखाई देते हैं. इसमें सबसे आम लक्षण है टॉयलेट में ब्लड आना. ब्लड में खून आने के कई कारण हो सकते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर टॉयलेट में खून आए तो इसे भूल से भी नजरअंदाज न करें. क्योंकि यह आगे जाकर यह मुश्किल पैदा कर सकती है.
किडनी कैंसर के लक्षण
मायो क्लिनिक के मुताबिक किडनी का कैंसर होने पर टॉयलेट में ब्लड आने लगता है. जिसकी वजह से टॉयलेट का रंग बदल सकता है. इस खून का रंग पिंक, लाल और कोला हो सकता है. किडनी का कैंसर होने पर पीठ और बगल में बहुत तेज दर्द होने लगता है. किडनी कैंसर होने पर भूख नहीं लगती है. अचानक से वजन कम होने लगता है. किडनी कैंसर से बहुत ज्यादा थकान और बुखार होने लगती है.
किडनी का कैंसर आपको कभी भी छू न पाएं, ये काम करें
आप स्मोकिंग कर रहे हैं तो आपको तुरंत छोड़ देना चाहिए क्योंकि इससे किडनी के कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है. अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है आप तुरंत अपना वजन कम करने की कोशिश करें. खानपान का पूरा ध्यान रखिए क्योंकि आप फिजिकली एक्टिव नहीं रहेंगे तो आपको किडनी की बीमारी का हमेशा खतरना बना रहेगा. इसलिए रेगुलर सीजनल फल, सब्जियां खाएं. हेल्दी डाइट आपको कई तरह की बीमारी से हमेशा बचाती है.
ये भी पढ़ें: Curry Leaves: सिर्फ पकवान नहीं...बालों की भी शान बढ़ाता है करी पत्ता, इसका ऐसे करें इस्तेमाल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )