Kidney Problem: ये तीन लक्षण बताते हैं कि आपकी किडनी बीमार है, समय रहते ऐसे पहचानें
किडनी में खराबी होने पर बॉडी में जहरीले टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं. इससे हाथ, पैर चेहरे पर सूजन आना समेत कई लक्षण दिखाई देने लगते हैं. इनका इलाज जरूरी है.
Kidney Damage Symptoms: किडनी हमारी बॉडी का बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है. यह बॉडी से जहरीले टॉक्सिंस बाहर निकालने का काम करती है. डॉक्टरों का कहना है कि दिनभर में जो हम हेल्दी डाइट लेते हैं. उसके साथ बहुत सारे अनहेल्दी तत्व बॉडी में आ जाते हैं. ये तत्व इतने जहरीले होते हैं कि लंबे समय तक बॉडी में रह जाए तो बॉडी के अन्य आर्गन फेल हो सकते हैं. हाल में टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी किडनी इंफेक्शन की चपेट में आ गईं. उन्होंने हॉस्पिटल के बेड से अपने बीमार होने की स्टोरी सोशल मीडिया पर साझा की है. किडनी हमारे, आपके सभी के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर किडनी कब बीमार हो जाती है.
1. वजन कम होना
किडनी जब प्रॉपर काम नहीं कर रह होती है तो बॉडी में टॉक्सिंस की मात्रा बहुत अधिक बढ़ने लगती है. इससे भूख पर फर्क पड़ता है. इससे वजन तेजी से घटने लगता है. कम भूख लगने के साथ सुबह में उल्टी जैसी शिकायत हो सकती है. ऐसा हो सकता है कि हर समय पेट भरा हुआ लगे. कुछ खाने को मन न करेें. इसे बिल्कुल भी इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए.
2. बॉडी पर आने लगती है सूजन
किडनी में खराबी आने का एक और गंभीर लक्षण होता है. किडनी बॉडी में आने वाले अतिरिक्त सोडियम को बाहर निकालने का काम करती है, लेकिन जब किडनी का काम डिस्टर्ब होता है तो बॉडी में सोडियम में जमा होने लगता है. इससे पैरों में सूजन देखने को मिलती है. इसके अलावा आंख और चेहरे भी सूज जाते हैं.
3. रात को बार बार यूरिन आना
किडनी में गड़बड़ी का एक और इंडीकेशन है. इससे पहचानना बहुत जरूरी है. रात को यूरिन यदि बार बार आ रहा है तो अलर्ट हो जाए. अमूमन डायबिटीज होने पर यूरिन इस तरह से आता है, नहीं तो किडनी की दिक्कत होने पर ये परेशानी हो जाती है. ऐसी स्थिति आने पर किडनी फंक्शन टेस्ट करा लेना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Sugar Risk: अगर शरीर में दिखने लगे हैं ये 5 लक्षण, तो समझ जाएं कि आप जरूरत से ज्यादा मीठा खा रहे हैं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )