Kidney Damage Symptoms: किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है. अगर इसमें किसी भी तरह की परेशानी होती है तो इसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है. अगर किडनी में किसी भी तरह की दिक्कत है तो इसका इलाज शुरुआती में करना चाहिए नहीं तो यह गंभीर पूर ले लेती है.


किडनी में गड़बड़ी होने पर शरीर पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. वक्त रहते इन संकतों पर ध्यान देना चाहिए ताकि इसे सुधारा जा सके. किडनी पूरी तरह डैमेज होने से पहले शरीर पर कुछ खास तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. 


किडनी डैमेज होने से 7 दिन पहले शरीर पर दिखाई देते हैं ये गंभीर लक्षण


किडनी डैमेज होने के लक्षण शरीर पर धीरे-धीरे दिखाई देते हैं. अगर आप वक्त रहते इन संकेतों के नहीं पहचान पाएंगे तो बाद में आपको कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 


किडनी डैमेज होने के 7 दिन पहले शरीर पर दिखाई देते हैं ये लक्षण जैसे- जी मिचलाना, उल्टी होना, अचानक से भूख की कमी, थकान और काफी ज्यादा कमजोरी होना, नींद की कमी, रुक रुक कर पेशाब आना, मानसिक एकाग्रता में कमी, मांसपेशियों में ऐंठन, पैरों और टखनों में सूजन, स्किन का ड्राई होना, ब्लड प्रेशर बढ़ना. फेफड़ों में लिक्विड जमना, सांस लेने में परेशानी होना और सीने में तेज दर्द होना किडनी फेल के लक्षण हो सकते हैं. 


नींद की कमी: जब किडनी ठीक से ब्लड को फिल्टर नहीं करता है तो शरीर की गंदगी बाहर नहीं निकल पाती है. इससे नींद आने में मुश्किल, मोटापा और क्रोनिक किडनी की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. 


ड्राई और खुजलीदार स्किन: जब किडनी में मिनरल्स, पोषक तत्व की कमी होने लगती है. तो स्किन ड्राई होने लगते हैं साथ ही साथ खुजली होने लगती है. 


जल्दी पेशाब आना: किसी भी तरह की किडनी की बीमारी में टॉयलेट में कई तरह के बदलाव दिखते हैं. जरूरत से ज्यादा पेशाब आना किडनी की बीमारी के संकेत हो सकते हैं. 


पेशाब में खून आना: किडनी यूरीन को फिल्टर करती है. ब्लड से पानी को अलग करने का काम करती है. ऐसे में अगर टॉयलेट में खून आने लगे तो आपको संभल जाना चाहिए. और यह किडनी की बीमारी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. 


झागदार यूरीन: किडनी डैमेज के आम लक्षणों में टॉयलेट में झागदार यूरिन आना सभी लक्षणों में से एक लक्षण है. यूरिन में बुलबुले आने जिससे साफ पता चले कि यूरिन में प्रोटीन मौजूद है.


आंखों के आसपास सूजन होना: पफी आई सिंड्रोम का मतलब है कि किडनी बहुत सारा प्रोटीन जमा करके टॉयलेट को सप्लाई कर रही है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत