Kidney Stone: किडनी में स्टोन के क्या हैं लक्षण और क्या हैं स्टोन के कारण?
Signs Of Kidney Stones: आजकल ज्यादातर लोग स्टोन की समस्या से परेशान हैं भारत में लगभग 50 प्रतिशत लोगों को पथरी की समस्या हो रही है. आइये जानते हैं इसके कारण क्या हैं और कौन से लक्षणों से पहचान करें.
Kidney Stones Symptoms And Treatment: किडनी में स्टोन होना आम बात है. इसका इलाज भी आसानी से किया जा सकता है, लेकिन इस बढ़ती बीमारी को लेकर आपको सजग होने की जरूरत है. आपको ये जानना जरूरी है कि आखिर स्टोन होने की वजह क्या हैं और कैसे पहचनें कि शरीर में स्टोन तो नहीं है. दरअसल ये स्टोन मिनरल एंड नमक के मेल से बने है. इनका आकार छोटा या बड़ा कैसा भी हो सकती है. कई बार ये छोटे स्टोन हमारे टॉयलेट के जरिए बाहर निकल जाते हैं. अगर ये स्टोन कहीं फंस जाएं तो बहुत तेज दर्द पैदा करते हैं. आइये जानते हैं किडनी में स्टोन होने के लक्षण क्या हैं.
किडनी स्टोन के लक्षण (Kidney Stone Symptoms)
- टॉयलेट के वक्त जलन
- टॉयलेट से खून आना
- टॉयलेट से गंध आना
- बार-बार लेकिन कम टॉयलेट आना
- टॉयलेट में धुंधलापन होना
- नॉर्मल से ज्यादा टॉयलेट जान
किडनी में स्टोन के कारण
1- पारिवारिक- अगर आपकी फैमिली में किसी को किडनी में स्टोन हुआ है तो, इससे आपको स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर आपको पहले स्टोन हुआ है तो भविष्य में इसके और तेजी से बढ़ने के सम्भावना होती है.
2- पानी काम पीना- कुछ लोग कम पानी पीते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक है. कम पानी पीने से किडनी में स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है. आपको दिन में 6-8 गिलास पानी पीना ही चाहिए.
3- भोजन- अगर आप खाने-पीने का ख्याल नहीं रखते और डाइट में बहुत ज्यादा प्रोटीन की मात्रा, नमक और चीनी शामिल करते हैं, तो इससे किडनी स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है. जो लोग ज्यादा नमक खाते हैं उन्हें भी ऐसी तकलीफ हो सकती है.
4- मोटापा- मोटापा एक ऐसी समस्या है जो कई बीमारियों को बढ़ाती है. मोटापे की वजह से बॉडी मास इंडेक्स और कमर का साइज बहुत बढ़ जाता है. इससे किडनी में स्टोन का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए वजन को कंट्रोल रखें.
5- सर्जरी और बीमारी- अगर आपकी कोई सर्जरी हुई है या फिर आप पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो स्टोन का खतरा बढ़ जाता है. जब आपका शरीर कैल्शियम और पानी को अब्जॉर्ब नहीं कर पाता को इससे स्टोन बनने की संभावना बढ़ जाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Stone Treatment: क्या बीयर पीने से पथरी निकल जाती है, जानिए क्या है सच्चाई
ये भी पढ़ें: Skin Care: त्वचा के लिए बेस्ट हैं ये जूस, पाएं ग्लोइंग और चमकदार स्किन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )