नई दिल्लीःअगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं तो आपके लिए ये बेहद जरूरी है कि आप समय-समय पर टेस्ट करवाते रहें. ताकि किसी भी बीमारी के बढ़ने से पहले आप उसके बारे में जान पाएं. गाउट ऐसी ही एक खतरनाक बीमारी है. आज डॉ. शिखा शर्मा बता रही हैं कि गाउट से संबंधित वो कौन से टेस्ट हैं जो आप के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

कई लोगों को गाउट की समस्या होती है और जिसके कारण उनके पैर के अंगूठे में बार-बार दर्द होता है और ये दर्द इतना तेज होता है कि उन्हें दर्द को रोकने के लिए पेनकिलर खानी पड़ती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आप गाउट की समस्या को समय से पहले ही डायग्नोस कर सकते हैं. गाउट की समस्या का असल कारण यूरिक एसिड का बढ़ना है.

कैसे करें गाउट की पहचान -
अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो आपको गाउट की समस्या हो सकती है. गाउट की पहचान के लिए करवाएं ये टेस्ट.

  • ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट

  • यूरिक एसिड टेस्ट

  • क्रेटिंग टेस्ट


आप किडनी टेस्ट फंक्शन के थ्रू जान सकते हैं कि कैसे आपकी किडनी फंक्शन कर रही है यानि आपके शरीर मे जो टॉक्सिन हैं वो निकल पा रहे हैं या नहीं. किडनी फंक्शन टेस्ट को आप बड़ी आसानी से  ब्लड टेस्ट के थ्रू  जान सकते हैं

टेस्ट करवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान-

  • किडनी फंक्शन टेस्ट से पहले आप नॉन वेज ना खाएं.

  • एल्कोहल का सेवन ना करें.

  • ये टेस्ट खासकर उनको करवाना चाहिए जिनको हाई ब्लड प्रेशर है या जिनको पहले भी कोई किडनी इश्यू  हुआ है.