Juvenile Arthritis: ये लक्षण दिखें तो समझ जाएं कि बच्चों को प्रभावी कर रहा है आर्थराइटिस, जानें क्या है इलाज
Juvenile Arthritis: आर्थराइटिस जोड़ों के अलावा यह सूजन या दर्द आंखें और आंतों को भी इफेक्ट पहुंचाता है. इसका प्रभाच 4 सप्ताह से लेकर अधिक भी रह सकता है.
Treatment of Juvenile Arthritis: आर्थराइटिस (Arthritis) की बीमारी केवल बड़ो या बुजुर्गों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी आजकल प्रभावी कर रही है. जी हां, आजतक हमने इस बीमारी के बारे में बड़ो लोगों में ही सुना था पर अब इसकी पैठ बच्चों में भी बनती जा रही है. एनसीबीआई की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि 250 से में से 1 बच्चे आर्थराइटिस(Juvenile Arthritis) से इफेक्ट हो रहे हैं.
जुवेनाइल इडियोपैथिक आर्थराइटिस (JIA) एक प्रकार का बच्चों में पाए जाने वाला आर्थराइटिस का रूप है जो 16 साल से कम उम्र के बच्चों में पाया जाने वाला क्रॉनिक आर्थराइटिस का एक रूप है. यह 1000 में से एक बच्चों को प्रभावित करता है. यह सीधे तौर पर गुठने पर हमला करता है. जिससे बच्चों की लाइफस्टाइल पर सीधे तौर पर इफेक्ट पहुंचता है. इनके लक्षणों को समझना मुश्किल है. इसलिए आज हम आपको आर्थराइटिस के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
इम्यून सिस्टम को ही कर देती है क्षति
हमारे बॉडी को मजबूत बनाने में इम्यून सिस्टम का बहुत बड़ा किरदार है. जो हमें बाहरी संक्रमणों के हमलों से बचाने में मदद करती है. कभी कभी कुछ मामलों में यही इम्यून सिस्टम बॉडी के सामान्य हिस्से को बाहरी तत्व एक रोगाणु की तरह समझने लगती है और बॉडी के उस पार्ट पर हमला कर देती है जिसके वजह से इस समस्या का इजात होने लगता है. यह बीमारी पैरेंट्स से भी बच्चों को मिल सकती है.
आर्थराइटिस को समझें
आर्थराइटिस जोड़ों के अलावा यह सूजन या दर्द आंखें और आंतों को भी इफेक्ट पहुंचाता है. इसका प्रभाच 4 सप्ताह से लेकर अधिक भी रह सकता है. इसमें बच्चों को बुखार, दाने, भूख न लगना, थकान महसूस करना और वजन कम होना भी शामिल है.
जानें इसके टेस्ट के बारे में
इसमें बच्चों का ब्लड टेस्ट, जोड़ों की जांच करने के लिए अल्ट्रासाउंड स्कैन या एक्स रे कराया जाता है. यह आंखों को भी प्रभावित कर सकता है इसलिए आंखों की जांच भी जरूरी है. बच्चों को आंखों में सूजन हो सकता है, जिसकी नियमित जांच जरूरी है वरना आंखें की रोशनी पूरी तरह खो सकती है.
जानें बच्चों में आर्थराइटिस का इलाज
बच्चों में आर्थराइटिस का इलाज के लिए सूजन को कम करने के लिए दवाई, जोड़ों के लिए एक्सरसाइज, सूजन को कम करने के लिए दवाई या इंजेक्शन या पेन किलर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )