Kids Care: बच्चों में हाथ धोने की ये तीन गलतियां, सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान, आइए जानें कैसे
Kids Hand Washing Mistakes: आपका बच्चा बार बार बीमार पड़ जाता है और वो है उसका सही तरीके से हैंडवॉश नहीं करना. जी हां, यहीं पर आप चूक जाते हैं.
Kids Hand Washing Mistakes: आपने कई बार नोटिस किया होगा कि आप कितना भी ,हाइजीन का ख्याल रखती हैं चाहे वो खाना बनाने से खिलाने की बात हो या फिर साफ सफाई की फिर भी आपके बच्चे बार-बार बीमार हो जाते हैं. जिससे आपको तो परेशानी उठानी ही पड़ती है, बल्कि इससे बच्चे की सेहत को कितना नुकसान पहुंचता है. आपको बतादें कि आपकी एक छोटी सी भूल है, जिसकी वजह से आपका बच्चा बार बार बीमार पड़ जाता है. वो है उसका सही तरीके से हैंडवॉश नहीं करना. जी हां, यही पर आप चूक जाते हैं. दरअसल बच्चे के सही तरीके से हाथ ना धोने (Kids Handwash Mistake) की वजह से उन्हें बीमारियां जल्दी घेर लेती है. तो आइए जानते हैं कि किन तीन गलतियों को वो हर हैंडवॉश(Handwash) के समय दोहराते हैं.
साबुन का नहीं करते इस्तेमाल
बच्चे मन के बहुत ही चंचल होते हैं. उन्हें हाथ धोने के लिए कहा जाता है तो वह जल्दबाजी में हाथ को पानी से धो कर आ जाते हैं ना कि साबुन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हाथ पानी से धोने के बाद साफ तो दिखते हैं पर हाथों के कीटाणु इनसे नहीं जाते. इसलिए बच्चों को साबुन या हैंडवॉश का इस्तेमाल करना जरूर सिखाएं.
30 सेकेंड तक रब नहीं करना
बच्चे अक्सर जल्दबाजी में रहते हैं. वह हर काम को फटाफट करने की कोशिश में रहते हैं. उनमें से हाथ धोना भी है. जिस दौरान वह हाथ में साबुन का इस्तेमाल करते भी हैं तो उसे अच्छे से 30 सेकेंड तक रब नहीं करते जीस वजह से भी कीटाणु हाथों में ही रह जाते हैं. इसलिए इस बात पर भी पैरेंट ध्यान दें.
हाथ गीला ही छोड़ देना
कई बार बच्चे हाथ धो तो लेते हैं पर उसके बाद तौलिये से इसे पोछना और सुखाना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से गिले हाथों में बैक्टीरिया के पनपने की चासेंस बढ़ जाते हैं. इसलिए बच्चों को हाथ धोने के बाद उसे साफ तौलिए से पोछना जरूर सिखाएं.
ये भी पढ़ें-Cooking Hacks: राजमा खाने वाले हो जाएं सावधान, आपकी ये लापरवाही पहुंचा सकती है सेहत को बहुत बड़ा नुकसान
Facial Yoga: घर बैठे जवां और खूबसूरत रहने के लिए कर सकते हैं ये फेशियल योगा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )