एक्सप्लोरर
Baby Hiccups: छोटे बच्चों को आखिर क्यों आती है ज्यादा हिचकी, क्या है इसका कारण और उपाय, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
बच्चों के डॉक्टरों का कहना है कि नवजात में हिचकी आने से परेशान होने की जरूरत नहीं है. चिंता तब बढ़नी चाहिए, जब उनमें हिचकी कम आए. ऐसे में उन्हें डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए और सही सलाह लेनी चाहिए.
![Baby Hiccups: छोटे बच्चों को आखिर क्यों आती है ज्यादा हिचकी, क्या है इसका कारण और उपाय, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर kids health newborn babies hiccups reasons know remedies baccho ki hichki rokne ke upay Baby Hiccups: छोटे बच्चों को आखिर क्यों आती है ज्यादा हिचकी, क्या है इसका कारण और उपाय, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/8228db253cffa5cce4cec44462127e7c1715604291254506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हिचकी क्यों आती है वैज्ञानिक कारण
Source : Freepik
Hiccups In Baby : नवजात शिशु और छोटे बच्चों को बहुत ज्यादा हिंचकियां आती हैं. उन्हें कुछ-कुछ मिनट पर ही हिंचकियां आती हैं. ऐसा होना काफी नॉर्मल होता है. माना जाता है कि प्रेगनेंसी की दूसरी तिमाही से मां के गर्भ में ही शिशु हिचकियां (Newborn Baby Hiccups) लेने लगता है. ऐसा कहा जाता है कि बच्चे के हिचकी लेने से उनकी भूख बढ़ती है. हालांकि, ये कारण स्पष्ट नहीं है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, नवजात या बच्चों की रुटीन या खाने की हैबिट्स के कारण उन्हें हिचकियां आ सकती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर छोटे बच्चों को हिचकियां क्यों आती हैं, इसे रोकने के लिए क्या करना चाहिए. आइए जानते हैं...
बच्चों को हिचकी आना कितनी नॉर्मल
विक्टोरिया गवर्मेंट हॉस्पिटल जबलपुर के पीडियाट्रिशियन डॉक्टर नंदन शर्मा का कहना है कि बच्चों को हिचकी आने पर परेशान नहीं होना चाहिए, यह काफी नॉर्मल है. बच्चों को अपनी भूख का अंदाजा नहीं होता जिसकी वजह से वह अपनी भूख से ज्यादा दूध पी लेते हैं और जिसकी वजह से कई बार दूध फूड पाइप से निकलकर विंड पाइप में चला जाता है. इसे विंड पाइप से निकालने के लिए बच्चे हिचकी लेते हैं. डॉ शर्मा के मुताबिक बच्चों को दूध पिलाने के बाद डकार दिलाना जरूरी है. इसके अलावा यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि दूध पिलाने के बाद बच्चों को आधे घंटे तक सीधा ना लेटाएं. दरअसल जब बच्चों की ग्रोथ होती है, तब हिचकी की समस्या कम होने लगती है. हिचकी की शुरुआत ब्रेन को डायाफ्राम से जोड़ने वाली तंत्रिका से होती है. इसे कई चीजों से बंद भी किया जा सकताहै.
नवजातों में हिचकी क्यों आती है
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में हिचकी आने का कोई एक कारण नहीं है. बच्चों को एक साथ ज्यादा फीडिंग कराने से उनका पेट फूल जाता है, जिससे डायाफ्राम फैलने या सुकड़ने लगता है और उन्हें हिचकी आने लगती है. कई पच्चे जल्दी-जल्दी फीड करते हैं, जिससे दूध उनके फूड पाइप में फंस जाता है और उन्हें ब्रीदिंग प्रॉब्लम होने लगती. इस वजह से भी हिचकी आ सकती है. बच्चों में प्रोटीन की वजह से फूड नली में सूजन भी आ सकता है, जिससे डायफ्राम की समस्या होती है और हिचकी आ सकती है.
बच्चों की हिचकी कैसे रोंके
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बड़ों की तरह बच्चों में भी हिचकी कुछ समय में अपने आप ही बंद हो जाती है, इसलिए जब भी हिचकी आए तो कुछ देर इंतजार करें. उन्हें थोड़ा-थोड़ा करके फीड करवाएं. हिचकी आने पर थोड़ी देर सहारा देकर बैठाएं. इससे बच्चों को काफी आराम मिलेगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion