Omicron Corona In Children: भारत में कोराना की दूसरी लहर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. अब एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से लोगों के बीच डर का माहौल है. हालांकि लोग काफी सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन आपको अपने बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. बच्चों के लिए अभी कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं है ऐसे में आपको बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता (Immunity) मजबूत बनाने पर काम करना चाहिए. बच्चों की इम्युनिटी काफी कमजोर होती है. इसलिए उन्हें हेल्दी और स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है. खासतौर से छोटे बच्चों को कोई भी संक्रमण तेजी से प्रभावित करता है. बच्चों की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए आपको डाइट और हेल्दी आदतों पर ध्यान देना चाहिए. 


1- हेल्दी ब्रेकफास्ट- सबसे पहले अपने बच्चों को हेल्दी नाश्ता दें. बच्चे को घर का बना कुछ अच्छा खाना खिलाएं. आप चाहें तो उन्हें दलिया, पराठा, घी और गुड़ के साथ रोटी, हलवा, बेसन का चीला और राजगीरा के लड्डू खिला सकते हैं. इससे बच्चे के शरीर को ताकत मिलेगी. 


2- दाल-चावल खिलाएं- बच्चों के खाने में आपको दाल- चावल जरूर शामिल करने चाहिए. बच्चों को दही और सेंधा नमक डालकर चावल खाने को दे सकते हैं. साथ ही दाल और घी के साथ भी चावल खिला सकते हैं. चावल विटामिन बी का अच्चा सोर्स है इसमे अमीनो एसिड भी पाया जाता है. जिससे बच्चे का चिड़चिड़ापन दूर हो जाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. 


3- सीजनल फल-सब्जी- बच्चों की इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए उन्हें सीजनल फल और सब्ज़ियां खूब खिलाएं. इससे इम्युनिटी और स्ट्रांग होगी. सर्दियों में आप सेब, अनार, अमरूद, संतरा, ब्रोकली, गाजर और हरी सब्जियां खिला सकते हैं. इस तरह के फूड से बच्चे की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है. 


4- फिजिकली एक्टिव रखें- बच्चों के सही विकास के लिए उनका खेलना-कूदना जरूरी है. एक्टिव रहने से बच्चे की लंबाई, ब्लड सर्कुलेशन और शारीरिक शक्ति बढ़ती है. बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी उन्हें खेलने-कूदने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. आप बच्चों के साथ खुद भी कुछ न कुछ जरूर खेलें. 


5- साफ-सफाई- बच्चों को सफाई के बारे में जरूर बताना चाहिए. कहीं बाहर से आने के बाद हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए. दांत और जीभ साफ करने के लिए बोलना चाहिए. बच्चों की अंगुलियों को साफ करते रहना चाहिए. इससे बच्चों में इंफेक्शन और बीमार होने का खतरा कम हो जाता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Omicron Variant: बच्चों में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण पर दिखते हैं खास लक्षण, ये है बचाव का तरीका