Kissing Disease क्या है? जिसमें गले में दर्द और थकान होने लगती है और इसका कारण क्या है?
किसी के झूठे बर्तन का भोजन करना, किस करना भी खतरनाक हो सकता है. अभी तक कोरोना ही इस वजह से फैल रहा था. अब एक और बीमारी ने डराना शुरू कर दिया है.
Kissing Disease Symptoms: किसिंग डिसीज शब्द का प्रयोग इन्फेक्शियस मोनोन्यूक्लिओसिस (आमतौर पर मोनो कहा जाता है) के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला वर्ड है. ये एपस्टीन-बार वायरस की वजह से होता है, जो लार से फैलता है. चूंकि अधिकांश तौर पर ये बीमारी किस करने से ही फैलती है, इसलिए इसे किसिंग डिसीज के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा मोनो संक्रमित किसी व्यक्ति के साथ एक गिलास या खाने के बर्तन शेयर करने पर भी वायरस की चपेट में आ सकते हैं. हालांकि, मोनोन्यूक्लिओसिस सामान्य सर्दी की तरह तेजी से फैलने वाला रोग नहीं है.
नहीं होती कोई बीमारी
डॉक्टरों का कहना है कि किसिंग डिसीज आमतौर पर कोई गंभीर बीमारी नहीं मानी जाती है. हालांकि, कई बार इसके लक्षण बहुत अधिक गंभीर हो जाते हैं. इसके अलावा, संक्रमण के परिणामस्वरूप कई परेशानियां तक हो जाती हैं. यदि इलाज में सही ध्यान न दिया जाए तो संक्रमित व्यक्ति कई हफ्तों तक डेली एक्टिविटीज नहीं कर पाता है.
ये होते हैं लक्षण
अन्य बीमारियों की तरह इसके भी लक्षण देखने को मिलते हैं. सामान्य तौर पर थकान होना, गला खराब होना, बुखार, गर्दन और बगल में सूजन लिम्फ नोड्स, सूजे हुए टॉन्सिल, सिर दर्द, त्वचा के लाल चकत्ते शामिल हो सकते हैं.
कोई भी व्यक्ति हो सकता है संक्रमित
स्कूली उम्र, युवा होने पर इस बीमारी होने का खतरा रहता है. छोटे बच्चे संवेदनशील होते हैं. उन्हें भी ये बीमारी हो सकती है. किशोरों को भी मोनो संक्रमित होने की सबसे अधिक संभावना है. हालांकि, कोई भी व्यक्ति मोनो से संक्रमित हो सकता है, चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो.
संक्रमित हैं तो नहीं करें किसी को किस
यदि आपको किसिंग डिसीज है. किसी को भी किस न करें. लार से यह बीमारी एक से दूसरे में हो सकती है. इसके अलावा अपना भोजन, बर्तन, गिलास किसी और के साथ साझा न करें. कम से कम कई दिनों तक जब तक आपका बुखार अच्छी तरह से चला नहीं जाता है. बचाव के लिए रेग्यूलर हाथ धोने चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Earthen Pots: मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाने के हैं कई फायदे, मगर इन 4 बातों का ध्यान रखना भी है जरूरी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )