Kitchen Hacks: बर्तन और फर्श पर लगे जंग के निशान छुड़ाने का आसान तरीका, अपनाएं ये टिप्स
Rust Stain: किचन में बर्तनों और टाइल्स पर अक्सर जंग लग जाता है. ऐसे में जंग के निशान छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है. आप इन घरेलू टिप्स को अपनाकर जंग के निशान को आसानी से छुड़ा सकते हैं.
Rust Stain Remover Tips: अगर आपकी चमचमाती हुई किचन में बर्तनों पर जंग के काले दाग पड़े हों तो सारी खूबसूरती ही बिगाड़ जाती है. कुछ लोगों के घरों में टाइल्स और स्टील के बर्तनों में जंग के निशान लग जाते हैं, जो काफी रगड़ने पर भी साफ नहीं होते हैं. अगर लंबे समय तक बर्तनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता तो कुछ पुराने बर्तनों पर भी जंग लग जाती है. इसके अलावा फर्श के टाइल्स और मार्बल्स पर भी जंग के निशान लग जाते हैं. अगर रसोई या बाथरूम में फर्श पर लोहे का सामान रख देते हैं तो उसके भी निशान बन जाते हैं. इन जिद्दी जंग के निशान छुड़ाने के लिए नॉर्मल वॉश से काम नहीं चलता है. इसके लिए आपको कुछ खास टिप्स को अपनाना होगा. आज हम आपको स्टील के बर्तनों पर लगे जंग के निशान या फिर फर्श और टाइल्स पर बने जंग के निशान छुड़ाने के उपाय बता रहे हैं. इससे आसानी से दाग छूट जाएंगे. आपको ये टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए.
बर्तन पर लगे जंग के निशान कैसे साफ करें?
- नमक और नींबू के रस को मिलाकर जंग लगे स्थान पर रगड़ें. 5 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें फिर साफ पानी से क्लीन कर दें.
- आप चाहें तो बेकिंग सोडा और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बर्तनों पर लगी जंग साफ हो जाती है.
- जंग छुड़ाने के लिए आलू का उपयोग भी कर सकते हैं. आलू में एक अलग तरह का एसिड पाया जाता है, जिससे जंग के हल्के निशान छूट जाते हैं.
टाइल्स और फर्श पर लगे जंग के निशान कैसे छुड़ाएं?
- फर्श पर लगे जंग के निशान छुड़ाने के लिए मिट्टी का तेल जंग लगे स्थान पर डाल दें और फैला दें.
- करीब 10 मिनट बाद कॉटन के कपड़े से जंग वाले स्थान पर रगड़ कर दाग को छुड़ा दें.
- आप उस गजह को तुरंत वॉश न करें और 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें.
- थोड़ी देर बाद सादा पानी से फर्श को साफ कर दें. जंग के निशान एकदम गायब हो जाएंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: मोटापे के डर से नहीं खा पाते मीठा, तो बनाएं बिना घी-चीनी वाले तिल, मूंगफली और नारियल के लड्डू
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )