Kitchen Hacks: बच्चों की पार्टी के लिए परफेक्ट स्नैक्स, घर पर बनाएं आलू नगेट्स, जानिए रेसिपी
Snacks Recipe: घर में मेहमान आने वाले हैं या बच्चों की पार्टी है तो आप फटाफट आलू नगेट्स बना सकते हैं. चाय के साथ गर्मागरम आलू नगेट्स खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं. आप आसानी से घर में बना सकते हैं.
![Kitchen Hacks: बच्चों की पार्टी के लिए परफेक्ट स्नैक्स, घर पर बनाएं आलू नगेट्स, जानिए रेसिपी Kitchen Hacks Instant Crispy Potato Nuggets Recipe For Kids Party Healthy And Tasty Snacks Kitchen Hacks: बच्चों की पार्टी के लिए परफेक्ट स्नैक्स, घर पर बनाएं आलू नगेट्स, जानिए रेसिपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/05/6a71d9abb4fd1eda65c19b9898aa657e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Potato Nuggets Recipe: बच्चों की बर्थडे पार्टी हो या क्रिसमस-न्यूईयर की पार्टी स्नैक्स ऐसे होने चाहिए जो बच्चों के फेवरेट हों. बच्चों को अपना मनपसंद खाना मिल जाए तो उनको इससे ज्यादा मजेदार कुछ नहीं लगता. बच्चों को आलू से बनी चीजें काफी पसंद आती है. ऐसे में आप झटपट अपने घर पर स्नैक्स में आलू नगेट्स बना सकते हैं. गर्मागरम चाय के साथ क्रिस्पी नगेट्स खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं. आप चाहें तो इन्हें हेल्दी बनाने के लिए इसमें सब्जियां डाल सकते हैं. जानते हैं आलू नगेट्स की सिंपस रेसिपी.
आलू नगेट्स बनाने की रेसिपी
1- आलू नगेट्स बनाने के लिए सबसे पहले आप 1 ½ कप उबले हुए आलू लें. उन्हें छीलकर अच्छी तरह से मैश कर लें.
2- अब इसमें आप ½ कप कसा हुआ चीज, 2 टेबल-सेपून कॉर्नफ्लोर, ½ कप ब्रेड क्रम्ब्स मिलाएं, 1 टेबल स्पून कुटी हुई लाल मिर्च, स्वादअनुसार नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
3- अब इस सामग्री को एक किसी बर्तन में ढ़ककर रख दें. इसे कम से कम 30 मिनट तक फ्रिज में रख दें.
4- 30 मिनट बाद इस सामग्री को 4 हिस्सों में बांट दें.
5- अब समतल जगह पर आटा लगाकर आलू को अपने हाथों से रोल करते हुए करीब 350 मिमी की लंबाई का रोल बना लें.
6- अब एक चाकू से इस रोग को करीब 15 हिस्सों में बराबर काट लें.
7- तलने के लिए एक डीप नॉन-स्टिक पैन में तेल गरम कर लें और आलू नगेट्स को चारों ओर से गोल्डन फ्राई होने तक तलें.
8- आलू नगेट्स को तलने के बाद एक टिशू पेपर पर निकालते जाएं और गर्मागर आलू नगेट्स टमॅटो कैचप और चाय के साथ सर्व करें.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: मक्के की रोटी और सरसों से साग में डाले घर का बना मक्खन, मलाई से बनाएं Butter और घी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)