Tips To Reuse Cooking Oil: घर में कोई पार्टी हो या त्यौहार पूरी तो जरूर बनती है या फिर कभी-कभी पकौड़े खाने का मन होता है तो हम पकोड़े भी बनाते हैं. वहीं इन सबको बनाने के बाद घर की महिलाएं इस सोच में पड़ जाती हैं कि कढ़ाही में बचे हुए तेल का क्या करें. आयुर्वेद में कढ़ाई में बचें हुए तेल को दोबारा न इस्तेमाल करने की सलाद दी जाती है. ऐसा करने से ये तेल आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है.  अगर आप कढ़ाई में बचे हुए तेल का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप भी कढ़ाही में बचे हुए तेल को यूज कर सकतीं हैं और इससे आपकी सेहत को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा. आइये जानते हैं कैसे-


कढ़ाही (kadhai) में बचे हुए तेल को इस्लेमाल करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Tips)



  • एक बार खाना बनाने के बाद अगर आपका मन दोबारा उसी तेल को इस्तेमाल करने का नहीं है तो आप घर के बाकी कामों में उस तेल का यूज कर सकते हैं. इसके लिए कुकिंग तेल को दरवाजों के हुक्स और कीलों पर लगाएं. ऐसा करने से आपके दरवाजों के हुक्स में जंग नहीं लगती है.

  • वहीं अगर आपकी कढ़ाई में सरसों का तेल बच गया है तो उस बचे हुए तेल से आप घर मे दीपक जला सकते हैं और उस तेल को यूज कर सकते हैं.

  • बचे हुए तेल का इस्तेमाल आप गार्डनिंग में भी कर सकते हैं. इसके लिए आपके जिस पौधे के पास कीड़े-मकोड़े आते हों उस पेड़ के पास एक बाउल में भरकर ये तेल रख दें. इससे कीड़ें आपके पौधे के पास नहीं आएंगे.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़े-


Kitchen Hacks: लोहे की कड़ाही में बनाएं खाना, शरीर को मिलेगा आयरन और लंबे समय तक रहेंगे सेहतमंद


Kitchen Hacks: सेहत को बिगाड़ सकता है नकली पनीर, ऐसे करें पनीर की पहचान