Health Tips: रोज 1 कीवी खाने से उतर जाएगा आंखों पर लगा चश्मा, जानिए कीवी खाने के फायेद
Kiwi Fruit Nutrition: रोजाना 1 कीवी खाने से आंखें स्वस्थ रहती हैं. इससे इम्यूनिटी मजबूत बनती है और आंखों से जुड़ी बीमारियां दूर रहती हैं. जानिए कीवी खाने से आंखों को क्या फायदे मिलते हैं.
Kiwi For Eyes: कीवी एक ऐसा फल है जो पोषक तत्वों से भरपूर है. कीवी खाने से शरीर को जरूरी विटामिन मिलते हैं. आप नाश्ते या फ्रूट सलाद के तौर पर कीवी खा सकते हैं. रोजाना 1 कीवी खाने से आंखों की परेशानी तेज होती है. इससे मोतियाबिंद और आंखों की कई समस्याएं दूर रहती है. कीवी में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स से तंत्रिका तंत्र और ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है. इससे आंखों का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है. इसके सेवन से इम्यूनिटी मजबूत बनती है. कीवी में विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, फोलेट, पोटैशियम पाया जाता है. जानिए कीवी आंखों के लिए कितना फायदेमंद है.
आंखों के लिए फायदेमंद- उम्र बढ़ती है तो आंखों की रोशनी कम होने लगती है. ऐसे में आंखों से जुड़ी बीमारियां परेशान करने लगती है. आंखों को हेल्दी रखने के लिए आपको डाइट में कीवी जरूर शामिल करनी चाहिए. कीवी खाने से ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन भरपूर मिलता है. आपके रेटिना का केंद्र, मैक्युला, ल्यूटिन, बीटा-कैरोटीन और ज़ेक्सैन्थिन से बना होता है. वहीं विटामिन ए के लिए शरीर इन फाइटोकेमिकल्स का उपयोग करता है, जो आंखों की अच्छी रोशनी के लिए काफी उपयोगी होता है. इसलिए आपको आंखों को हेल्दी रखने के लिए कीवी जरूर खाना चाहिए.
कीवी खाने के फायदे और पोषक तत्व
कीवी में भरपूर विटामिन ए पाया जाता है. इसमें विटामिन सी की मात्रा संतरे से दोगुनी होती है. कीवी में फाइबर होता है जिससे पाचनशक्ति बढ़ती है. कीवी में पोटेशियम की मात्रा ज्यादा और कैलीरी बहुत कम होती है इससे वजन घटाने में भी मदद मिलती है. कीवी में भरपूर मात्रा में कॉपर पाया जाता है, जिससे आंखों की नसों को आराम मिलता है. वहीं विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट आंखों में जलन, सूजन और लालिमा को दूर करते हैं. कीवी खाने से डायबिटीज और हार्ट हेल्दी रहता है. इन दोनों अंगों से आंखों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Weight Loss: वजन घटाना है, तो खाएं ये हेल्दी ब्रेकफास्ट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )