नई दिल्लीः मोदी सरकार ने ‘नी रिप्लेसमेंट’ सर्जरी यानि घुटने के ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले इंप्लांट्स की अधिकत्तम सीमा तय करके उनके दामों में भारी कटौती कर दी है. सरकार के इस कदम से नी रिप्लेसमेंट के दाम तकरीबन 70% तक घट गए हैं.
नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने ‘नी रिप्लेसमेंट’ के दाम तय किए हैं. इससे देशभर के मरीजों के हर साल करीब 1500 करोड़ रूपए बचेंगे. देशभर के डेढ़ करोड़ लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा.
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने दिल्ली में इस बात का ऐलान किया कि अब मरीजों को ‘नी रिप्लेीसमेंट’ के दाम कम करने से मुनाफाखोरियों से निजात मिलेगी.
जानिए, किस इंप्लांट के दाम कितने हुए-