नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों दमघोंटू वातावरण है और एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार गंभीर से बेहद गंभीर स्थिति में बना हुआ है. हवा की बिगड़ती स्थिति से बचने के लिए लोगों के बीच एयर प्यूरीफायर्स का क्रेज बढ़ रहा है. आपको बता दें कि एयर प्यूरीफायर्स के उपयोग से आप भी घरों में स्वच्छ हवा का फायदा ले सकते हैं और अपनी व परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं. हालांकि एयर प्यूरीफायर्स के उपयोग को लेकर भी लोगों के बीच कुछ मिथक हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन सी गलत जानकारी एयर प्यूरीफायर्स को लेकर लोगों के बीच है.


क्या आप भी खर्चों पर नहीं रख पाते हैं नियंत्रण, अपनाएं ये उपाय और बचाएं पैसा


इंडोर एयर प्यूरीफायर्स बेकार हैं क्योंकि ये बाहर की हवा को स्वच्छ नहीं करते
चूंकि बाहर बेहद गंभीर प्रदूषण है तो एयर प्यूरीफायर सिर्फ घर की हवा को स्वच्छ करते हैं और ये काम के नहीं हैं, ऐसा सोचने वालों के लिए बता दें कि घर में स्वच्छ हवा होने से आपको काफी सुरक्षा देते हैं क्योंकि पाया गया है कि कई बार घरों की हवा बाहर की हवा से भी ज्यादा प्रदूषित होती हैं. एयर प्यूरीफायर्स घर में स्वच्छ हवा का बबल बनाते हैं और ये काफी इफेक्टिव होता है.



क्या गलती से भेज दिया दूसरे के खाते में पैसा, यहां जानें कैसे मिल सकता है वापस


एयर प्यूरीफायर्स सिर्फ तभी काम करते हैं जब आप उसके नजदीक रहें
बिलकुल नहीं, हर प्यूरीफायर का एक क्लीन एयर डिलीवरी रेट यानी कि (सीएडीआर) होता है जो कि पूरे कमरे को साफ हवा से भरता है. आप साफ हवा के लिए एयर प्यूरीफायर लगे कमरे के किसी भी कोने में बैठ सकते हैं.


EPFO के सदस्यों को मिल सकती है खुशखबरी, जीवन बीमा राशि 6 लाख से बढ़कर होगी 10 लाख रुपये


एसी कमरों को एयर प्यूरीफायर्स की जरूरत नहीं होती
गलत! एसी सिर्फ कमरों की हवा को ठंडा करता है और इसका हवा को साफ करने में कोई योगदान नहीं होता. लिहाजा एसी रूम्स को भी एयर प्यूरीफायर्स की जरूरत होती है.


एयर प्यूरीफायर्स बंद पंखे के दौरान ही काम करते हैं
एयर प्यूरीफायर्स बंद पंखे के दौरान भी काम करते हैं और चल रहे पंखे के दौरान भी ये काम करते हैं. ऐसा कोई नियम नहीं है कि एयर प्यूरीफायर्स बंद पंखे के दौरान ही काम करते हैं.


ट्रेन की टिकट सस्ते में बुक करना चाहते हैं तो ये है तरीका, खुद IRCTC ने बताई काम की बात


महंगे एयर प्यूरीफायर्स खरीदने का कोई फायदा नहीं, सभी एक जैसे हैं
ऐसा नहीं है, एयर प्यूरीफायर्स अलग-अलग क्षमता और फिल्टर के साथ आते हैं और जो एयर प्यूरीफायर्स छोटे कमरों की हवा साफ करने में काम आते हैं वो बड़े कमरे के लिए काफी नहीं हैं. इनके फीचर्स अलग-अलग होते हैं और फिल्टर क्वालिटी भी विविध होती है. लिहाजा अपने घर की जरुरत के मुताबिक ही एयर प्यूरीफायर्स खरीदें जो आपको पूरा फायदा दे सकें.


LIC का बड़ा फैसला, 2 साल से बंद पड़ी पॉलिसी को अब फिर से कर पाएंगे चालू