लोग कहते हैं खाना खाने के तुरंत बाद नहाना नहीं चाहिए... जानिए ये बात कितनी सही?
Bathing Right After Meal: ये कहा जाता है कि नहाने के तुरंत बाद कभी भी खाना नहीं खाना चाहिए. तो आज हेल्थ एक्सपर्ट की नजर से बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए.
![लोग कहते हैं खाना खाने के तुरंत बाद नहाना नहीं चाहिए... जानिए ये बात कितनी सही? know Bathing Right After Meal is good or bad for Health check here all details लोग कहते हैं खाना खाने के तुरंत बाद नहाना नहीं चाहिए... जानिए ये बात कितनी सही?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/755d9eec152a5240230938af9d38bb8b1675779272535593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
घर में हेल्थ और खाने-पीने को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं. जैसे कहा जाता है कि चाय पीने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए. कई लोगों का कहना होता है कि दूध के साथ नमकीन नहीं खानी चाहिए. ऐसे ही एक बात ये भी कही जाती है कि कभी भी खाना खाने के तुरंत बाद नहाना नहीं चाहिए. अब इसमें सवाल ये है कि खाने का नहाने से क्या कनेक्शन है और क्यों कहा जाता है कि खाना खाने के बाद तुरंत नहीं नहाना चाहिए. तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है और किस वजह से कहा जाता है कि खाना खाने के बाद नहाना नहीं चाहिए.
इस बात में कितनी सच्चाई?
कई रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि की गई है कि ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, जो यह बताता है कि खाना खाने के बाद नहाना नहीं चाहिए. यहां तक कि कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया है कि नहाने से आपको तरोताजा और ऊर्जावान महसूस करने में मदद मिलती है और इससे आपके बॉडी पर पॉजिटिव असर पड़ता है.
हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि खाने के तुरंत बाद स्नान करने से ब्लड प्रेशर में गिरावट आ सकती है, जिससे हल्कापन या चक्कर आना महसूस हो सकता है. खाना खाने के बाद नहाने से पहले थोड़ी देर रुकना सबसे अच्छा होता है, खासकर अगर आपको लो ब्लड प्रेशर की दिक्कत है तो कभी भी आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.
बता दें कि जब भी आप खाना खाते हैं तो खाने को पचाने के लिए काफी एनर्जी ब्लड प्रेशर की जरुरत होती है, इसलिए अगर आप खाने के बाद नहाने जाएंगे तो बीपी कम होता है और इसके साथ खाना पचाने में दिक्कत होती है. इस वजह से सलाह दी जाती है कि खाना खाने के बाद तुरंत बाद नहाना नहीं चाहिए और वैसे नहाने से खाने का सीधा कोई कनेक्शन नहीं है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)