बारिश में कपड़े सुखाना आफत भरा काम होता है. एक तरफ धूप आंख-मिचौली खेलती है वहीं दूसरी तरफ मिट्टी-कीचड़ की वजह से इस मौसम में पहने जाने वाले कपड़े काफी ज्यादा गंदे हो जाते हैं. बारिश के मौसम में कपड़े सुखाना इजी टास्क नहीं है. घर के बाहर सुखा नहीं सकते और घर के अंदर कपड़े डालने से उनसे एक अजीब तरह की बदबू आने लगती है. ऐसे में बहुत से लोग घर के अंदर पंखे में कपड़ा सुखाते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है? आइए जानते हैं कि पंखे में कपड़े सुखाना सही आदत है या गलत?


कपड़े को पंखे में सुखाना कितना सही?


कपड़ों को हवा से सुखाना एक सामान्य प्रक्रिया है, फिर चाहे वो घर के अंदर हो या बाहर. हालांकि, घर के अंदर कपड़े सूखने में अधिक समय ले सकता है और अगर आपके पास एक परफेक्ट स्पॉट में रैक नहीं है, तो आपको ऐसे कपड़ों के साथ रहना पड़ सकता है जो गिले होते हैं और उसमें से बदबू भी आती है. ऐसे सिचुएशन में जल्दी और अच्छी तरह कपड़े सुखाने के लिए वेंटिलेशन और सूखी हवा होना जरूरी है. अगर आप अपने कपड़े घर के अंदर सुखाते हैं और आपके पास सही वेंटिलेशन नहीं है तो एक पंखा जोड़ना आपका काम आसान कर सकता है. अपने गीले कपड़ों के पास एक पंखा रखना सुनिश्चित करेगा कि आपका कपड़ा तेज़ी से सूखे और उनमें किसी भी प्रकार की बदबू ना हो. 


बरसात में सूखे कपड़े ही क्यों पहने? 


बारिश के मौसम में वातावरण में नमी रहती है. जिसकी वजह से कपड़े जल्दी सूख नहीं पाते . ऐसे में गीले कपड़े पहनने से आपको स्किन से जुड़ी समस्या हो सकती है. गर्मी में हम थोड़े गीले कपड़े पहन लेते हैं क्योंकि इस मौसम में नमी नहीं रहती है और कपड़े शरीर पर ही सूख जाते हैं. लेकिन बारिश के दिनों में ऐसा नहीं होता इसलिए मॉनसून में कपड़ों को अच्छी तरह सुखाने के बाद ही पहनना चाहिए. 


क्या है कपड़े सुखाने का सही तरीका? 


बारिश में कपड़े अच्छे से सूख नहीं पाते हैं इसलिए पंखे में 3-4 घंटे कपड़े सूखने के बाद आयरन या प्रेस जरूर करें. ऐसा करने से कपड़े अच्छी तरह सूख जाएंगे और नमी की वजह से होने वाले संक्रमण से भी बचा जा सकता है. 


अंडर गारमेंट्स का रखें खास ख्याल


मॉनसून में और कपड़ों के मुकाबले आपको अपने अंडर गारमेंट्स का ध्यान रखना होगा. भूलकर भी गीले अंडर गारमेंट्स ना पहनें. इस मौसम में अधिक से अधिक संख्या में गारमेंट्स रखें. 


बारिश में कपड़े धोते वक्त करें ये काम


बरसात में अगर कपड़े अच्छे से ना सूखे तो उसमें से बदबू आने लगती है. इसलिए जब आप बारिश में कपड़े धुलें तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें. कपड़े धोते समय 2 चम्मच सिरका पानी में डाल दें. इसके अलावा कपड़े को धोते समय अच्छे डिटर्जेंट और खुशबूदार लिक्विड का प्रयोग करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:  इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.