शहद और नींबू दोनों के ही अपने-अपने लाभदायक गुण होते हैं. ये दोनों सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होते हैं. शहद जहां एंटीबैक्टीरियल होता है वहीं नींबू एंटीवायरल होता है. दोनों ही चीजों का इस्तेमाल हम इंफेक्शन से बचाव और इंफेक्शन को ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे के रूप में करते हैं. शहद और नींबू स्किन के लिए अलग प्रकार से फायदेमंद होता है. ये दोनों स्किन इंफेक्शन को कम करने का काम करते हैं वहीं पिग्मेंटेशन को भी कम करने में मदद करते है. इसके आलावा नींबू में मौजूद विटामिन-C स्किन के निखार को बढ़ाता है और एजिंग के लक्षणों को कम करता है. आइए जानते हैं दोनों को एक साथ लगाने से स्किन को किस प्रकार का फायदा मिलता है.


1. डोड सेल्स का सफाया


नींबू और शहद साथ में लगाने से आप त्वचा पर मौजूद सभी डेड सेल्स का सफाया कर सकते हैं. ये दोनों स्किन के लिए एक बेहतरीन स्क्रब की तरह काम करते हैं. नींबू और शहद का पेस्ट चेहरे पर लगाने से डेड सेल्स साफ होते हैं और पोर्स को अंदर से क्लीन करते हैं इससे स्किन के पोर्स ब्लॉक नहीं होते जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स भी नहीं होते हैं. इसके साथ ही नींबू और शहद चेहरे को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं और स्किन को अंदर से नरिश करते हैं. 


2. स्किन व्हाइटनिंग में असरदारा


नींबू और शहद का पेस्ट स्किन व्हाइटनिंग में काफी मददगार होता हैं. ये पिग्मेंटेशन को कम करने के साथ-साथ चेहरे की रंगत को निखारता है. इसके अलावा इसके एंटीऑक्सीडेंट स्किन के अंदर प्रदूषण और यूवी रेज के कारण होने वाले फाइन रेडिकल्स के नुकसानों को कम करते हैं और स्किन व्हाइटनिंग में मदद करते हैं.


3. दाग धब्बों का इलाज


नींबू में मौजूद एसिडिक तत्व दाग धब्बों को कम करने में सहायक होता है. शहद में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण भी चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में काफी मददगार होते हैं. 


4. सनबर्न में सहायक


नींबू और शहद का पेस्ट धूप से होने वाले सनबर्न को कम करने में मदद करता है. नींबू में विटामिन-C पाया जाता है जो सनबर्न से बचाव करता है और शहद त्वचा को ठंडक पहुंचाता है. 


5. डार्क सर्कल को कम करे


डार्क सर्कल  हर किसी को हो सकता है. लेकिन ज्यादा होने पर ये आपकी खूबसूरती को प्रभावित कर सकता है. ऐसे सिचुएशन में आप नींबू और शहद का पेस्ट काले घेरों पर लगा सकते हैं. डार्क सर्कल कम करने के साथ-सात ये चेहरे को हाइड्रेटेड भी रखता है. डार्क सर्कल को कम करने के लिए इसे सोने से पहले आंखों के नीचे लगा लें फिर 20 मिनट बाद धो लें. 


6. झुर्रियों को कम करे


नींबू में एंटीऑक्सीडेंट त्वाचा में कोलेजन को बढ़ावा देते हैं वहीं चेहरे पर पड़ रहे झुर्रियों को कम करते हैं. इसके साथ ही शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है. ये दोनों मिल के चेहरे को हाइड्रोट रखते हैं और झुर्रियों को होने से रोकते हैं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Excess eating of Avocado: ज्यादा एवोकाडो खाने से फायदे नहीं शरीर को हो सकती हैं ये सारी तकलीफें, जाने क्या हैं इसके नुकसान