Benefits Of Roti: रोजाना रोटी खाते हैं, तो जानें कैसे इसे बना सकते हैं और भी पौष्टिक
Benefits Of Roti: रोजाना बनने वाली रोटी में इतने गुण पाए जाते हैं कि इसे जान आप हैरान रह जाएंगे.
Benefits Of Roti: अपनी सेहत को हर कोई मेंटेन रखना चाहता है. इसके लिए सही डाइट का चुनाव करना लाजमी है. इसी डाइट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है अनाज. जी हां. हम अपनी डाइट में सबसे ज्यादा कन्फ्युज रहते हैं कि हमारी सेहत के लिए रोटी अच्छा है या फिर चावल! आप इनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं. हालांकि उत्तर भारत के लोग ज्यादातर रोटी खाना पसंद करते हैं.
यहां हम आपको बता रहे हैं कि इसी रोटी को आप कैसे और भी पौष्टिक बना कर अपनी हेत्थ को कैसे और इम्प्रूव कर सकते हैं. दरअसल रोटी में कई माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं, इससे एनर्जी भी मिलती है. रोटी कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होती है. अगर आप चोकर वाली रोटी खाते हैं तो यह आपके लिए और भी फायदेमंद है. क्योंकि इसमें फाइबर्स की मात्रा अधिक होती है, जो आपकी सेहत के लिए अच्छी है. वहीं रोटी में काूम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं जो लंबे समय तक आपको भूख लगने का एहसास नहीं कराती. रोटी में अगर आप घी लगाकर खते हैं तो इससे आपको गुड फैट्स भी मिलते हैं. अब आप जानना चाहेंगे कि क्या रोज रोटी खाना सही है, तो हम आपको बताते हैं.
आपको हमने पहले ही बताया कि रोटी में कितने सारे गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद और जरूरी है. अगर बात करें सिर्फ रोटी की पौष्टिकता की तो इसमें साॅलयूबल फाइबर्स होते हैं जिन्हें पचाना आसान होता है. वहीें इनमें कई तरह के विटामिन्स, आयोडिन, जिंक, मैगनीज और कैल्शियम भी पाए जाते हैं. इसलिए रोटी हमारी सेहत के लिए अच्छी है.
रोटी को ऐसे बना सकते हैं और भी पौष्टिक
अगर आपको गेहूं खाना मना नहीं है तो आपकी हेल्थ के लिए रोटी अच्छी है. इसे आप रोज खा सकते हैं. हालांकि आप इसे और भी सेहतमंद बनाने के लिए मल्टी ग्रेन आटा का इस्तेमाल करें तो बहुत अच्छा होगा. आटे में आप बेसन को भी मिलाकर बना सकते हैं. वहीं बच्चे सब्जियां खाने से अक्सर मना करते हैं तो आप इनमें सब्जियों को घसकर या काटकर मिलाकर इसका पराठा भी बना सकते हैं. जो उनके लिए काफी फायदेमंद होगा. वहीं, आप चाहे तो आटा में सोयाबीन का आटा भी मिलाकर बना सकते हैं इससे रोटी की पौष्टिकता और भी बढ़ेगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Health Tips: मच्छर भगाने के इन उपायों के कारण उठाना पड़ सकता है नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )