(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लटकती झूलती स्किन हो सकती है टाइट...अंडे को इस तरह से कर लीजिए इस्तेमाल
Home Remedies For Skin Tightening: नेचुरल तरीके से अगर आप भी स्किन में कसावट लाना चाहते हैं, तो आप अंडे के सफेद हिस्से का इस्तेमाल कर सकते हैं. जाने से लगाने का आसान तरीका...
Home Remedies For Skin Tightening: उम्र बढ़ना एक नेचुरल प्रोसेस है जिसे चाह कर भी कोई रोक नहीं सकता है. वहीं बढ़ती उम्र के साइंस सबसे पहले चेहरे पर नजर आने लगते हैं. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगती है. त्वचा सैगी की नजर आने लगती है. इसके लिए कई सारी महिलाएं पार्लर जाकर ट्रीटमेंट लेती हैं. लेकिन ये केमिकल युक्त होने के साथ-साथ जेब पर भी भारी पड़ता है.ऐसा में आप कुछ नेचुरल नुस्खा फॉलो कर के भी घर बैठे ही स्किन टाइट कर सकते हैं.जी हैं आप अंडे की सफेदी से त्वचा में कसावट ला सकते हैं.आइए जानते हैं कैसे.
एग व्हाइट मास्क लगाने के फायदे
एग व्हाइट चेहरे पर इस्तेमाल करने से त्वचा से फाइन लाइंस दूर हो सकती है. एजिंग साइंस कम हो सकते हैं. इससे आपकी स्किन बिना किसी प्रोडक्ट के ही टाइट दिखने लगती है. अंडे में प्रोटीन की बेहतरीन मात्रा होती है. इसके सफेद भाग में हाई क्वालिटी प्रोटीन होता है. जिसमें सभी जरूरी अमीनो एसिड मौजूद होते हैं. यह एक नेचुरल एंटी एजिंग के रूप में काम करता है. यह त्वचा में कॉलेजन प्रोटीन को बढ़ाने में भी मदद करता है. कॉलेजन त्वचा को टाइट रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है.
सामग्री
- एक अंडे का सफेद भाग
- एक चम्मच शहद
अंडे का सफेद भाग और शहद को एक साथ मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. अब आप अपना चेहरा साफ पानी से साफ करके सुखा लीजिए और इस पेस्ट को लगाएं. इसके बाद इसे सूखने दीजिए. पेस्ट सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे चेहरे पर कसावट महसूस होगी. नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आप बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं.
सामग्री
- अंडे का सफेद भाग
- एक बड़ा चम्मच सफेद चीनी
- दो चम्मच कॉर्नस्टार्च
कैसे करें इस्तेमाल
सभी सामग्रियों को एक साथ मिला लीजिए और इसे चेहरे पर लगा लें. 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दें. फिर धीरे-धीरे इस मास्क को गुनगुने पानी से स्क्रब करते हुए हटाएं
अब चेहरे को पैट ड्राई करके एलोवेरा जेल लगा लें
सामग्री
- एक अंडे की सफेदी
- एक टीस्पून लेमन जूस
- एक टीस्पून शहद
कैसे करें इस्तेमाल
अंडे के सफेद हिस्से को एक कटोरी में निकाल ले और इसे अच्छी तरह से फेंट लें. जब इसमें झाग बन जाए तो इसमें लेमन जूस और शहद मिला लें. तैयार मिश्रण को 20 से 50 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर ले.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )