PresVu Eye Drop: आंखों (eye) को जीवन के लिए सौगात कहा जाता है लेकिन आजकल पोषण की कमी, लापरवाही और ज्यादा मोबाइल के प्रयोग के चलते लोगों की नजरें समय से पहले कमजोर होने लगी हैं. बुजुर्ग ही नहीं बच्चों को भी आजकल चश्मा (reading glasses)लगने लगा है क्योंकि नजर कमजोर होने की कंडीशन यानी प्रेसबायोपिया (Presbyopia)अधिकतर लोगों को शिकार बना रही है.


ऐसे में बाजार में आया नया आई ड्रॉप प्रेस्वू  काफी कारगर साबित हो सकता है. आपको बता दें कि इंडियन मार्केट में आए इस नए आई ड्रॉप को नियामक एजेंसी (DCGI) की मंजूरी भी मिल चुकी है. चलिए जानते हैं कि पास की कमजोर नजर के लिए चश्मे की जरूरत खत्म करने वाला ये आई ड्रॉप  (PresVu Eye Drop)कितना फायदा कर सकता है. साथ ही जानेंगे इसकी कीमत के बारे में.


क्या है प्रेस्वू आई ड्रॉप   
आपको बता दें कि प्रेसबायोपिया के इलाज के लिए मुंबई की एटोंड फार्मास्यूटिकल ने प्रेस्वू आई ड्रॉप डेवलप किया है. इसके यूज से नजर का चश्मा हट जाएगा. इसकी एक ड्रॉप डालने से छह घंटे तक चश्मा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये प्रेस्वू आई ड्रॉप आंख में महज 15 मिनट में ही असर दिखाने लगेगा. चश्मे से परेशान लोगों के लिए प्रेस्वू आई ड्रॉप एक बेहद काम की दवा साबित हो सकता है. आपको बता दें कि एटोंड फार्मास्यूटिकल ने प्रेस्वू आई ड्रॉप के पेटेंट के लिए भी आवेदन कर दिया है. ये ड्रॉप भारत में डेवलप की गई अपनी तरह की पहली मेडिसिन है.


कितना कारगर है प्रेस्वू आई ड्रॉप   
प्रेस्वू आई ड्रॉप प्रेसबायोसिया की स्थिति में फायदा करेगा. प्रेसबायोपिया आंख कमजोर होने की कंडीशन है जो उम्र बढ़ने के साथ असर करती है. इसमें पास की चीजों को देखने और ध्यान लगाने में दिक्कत होती है. प्रेसबायोपिया से पीड़ित लोग इस प्रेस्वू आई ड्रॉप एक ड्रॉप के बाद चश्मे की जरूरत कई घंटों तक महसूस नहीं करेंगे. प्रेस्वू आई ड्रॉप  ना केवल कई घंटों तक चश्मे की जरूरत को खत्म कर देगा बल्कि इससे आंखों का सूखापन भी खत्म होने लगता है.


आपको बता दें कि प्रेस्वू आई ड्रॉप को तैयार करने में कंपनी ने एडवांस डायनेमिक बफर तकनीक का यूज किया है. इस तकनीक के जरिए ड्रॉप आंख को आंसू के पीएच के लिए जल्दी अनुकूल बनाने में मदद करती है. कंपनी ने दवा बनाने के लिए पिलोकार्पिन का इस्तेमाल  किया है.


क्या है दवा की कीमत 
प्रेस्वू आई ड्रॉप की कीमत भी आम लोगों की पहुंच के भीतर रखी गई है. इस आई ड्रॉप की कीमत महद 350 रुपए है जिससे ये आम जनता के लिए काफी सस्ती रहेगी. इस ड्रॉप को अक्टूबर के पहले हफ्ते में बाजार में उतार दिया जाएगा. डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की मदद से ये दवा किसी भी केमिस्ट के पास मिल जाएगी. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


Almond Peel: बच्चों और बुजुर्गों को क्यों नहीं खाने चाहिए बादाम के छिलके? जानिए क्या होता है नुकसान