दौड़ना सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ हर शख्स के लिए आसान व्यायाम है. दौड़ के पीछे हर शख्स का अलग-अलग लक्ष्य और उद्देश्य होता है. कुछ लोग तनाव कम करने के लिए दौड़ने लगते हैं, जबकि कुछ लोगों का ध्यान फिटनेस पर होता है. दूसरे लोग प्रकृति के साथ करीब होना चाहते हैं, वहीं अन्य का उनके साथ मधुर रिश्ता बनाने की भावना छिपी होती है.
मॉडर्न जिंदगी में दौड़ क्यों जरूरी?
हमारी मॉडर्न लाइफस्टाइल गतिशील और भागदौड़ की बन गई है. ऐसे में जरूरी है कि अपनी सेहत पर फोकस करने के लिए समय निकालें. अगर आप दौड़ना शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो फिटनेस की ज्यादातर अन्य शक्लों के साथ ही निरंतरता और वास्तविक लक्ष्य आपका फोकस होना चाहिए. दौड़ व्यायाम का बेहतर विकल्प है. लेकिन उसके साथ धैर्य से अच्छा नतीजा निकल सकता है.
दौड़ आपको अपनी जिंदगी में संघर्षों को आसान बनाने का अवसर देती है. सफलतापूर्वक पार किया गया प्रत्येक ट्रैक जिंदगी के दूसरे मामलों में जीत का विश्वास है. दिल को पंप करनेवाला व्यायाम जैसे दौड़ एंडोर्फिन जारी करता है. ये दिमाग को खुशी का एहसास करानेवाला केमिकल है. उससे आत्मविश्वास की भावना पनपती है.
दौड़ तनाव से राहत देती है
तनाव स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है. रोकथाम नहीं करने पर उससे इंसोमनिया, दिल की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर, समय से पहले बुढ़ापा, मांसपेशी में खिंचाव और थकान हो सकता है. प्राकृतिक तनाव रोधी होने के साथ कार्डिओवस्कुलर एक्सरसाइज जैसे दौड़ तनाव को दूर करनेवाला माना जाता है. मामूली दौड़ से आपकी चिंता कम हो सकती है और आपके दिमाग को आराम करने का मौका देती है.
जोड़ों की हिफाजत करती है
पूर्व में निष्क्रियता जोड़ की बीमारी के लिए नुस्खे हुआ करती थी, लेकिन आज डॉक्टरों ने नियमित व्यायाम का प्रभाव देखने के बाद नुस्खे को बदल दिया है. नियमित व्यायाम ताकत, लचीलेपन में सुधार और जोड़ की हड्डी में प्रभावी साबित हुआ है.
Kitchen Hacks: अरबी छीलते वक्त होती है हाथों में खुजली की समस्या, इन टिप्स का करें इस्तेमाल
इन आदतों की वजह से आप नहीं हासिल कर सकते अच्छा स्वास्थ्य, जानिए और करें बचाव