कदंब के फल का सेवन अनेक स्वास्थ्य समस्याओं में लाभदायक माना जाता है. आयुर्वेद में तो इसे एक वरदान के समान माना जाता है. कदंब की पत्तियां, फल, फूल सभी के औषधीय गुण होते हैं. खांसी, सर्दी जुकाम से लेकर मधुमेह तक में कदंब रामबाण का काम कर सकता है. इनमें पाए जाने वाले विटामिन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व हमारे शरीर की कई जरूरतों को पूरा करते हैं. कदंब एक ऐसा फल है जो कई प्रकार के विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसीलिए कदंब के फल खाना बहुत ही फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं कदंब के फल में कौन कौन से फायदे होते हैं. 


एनीमिया में फायदेमंद
एनीमिया में कदंब का फल बहुत ही लाभकारी होता है. कदंब के फल में विटामिन सी तथा आयरन भरपूर मात्रा में होता है जो एनीमिया के इलाज में फायदेमंद है. कदंब के फल को सुबह के समय काफी मात्रा में खाने से रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है. इसके रस में मौजूद आयरन शरीर को आसानी से अवशोषित हो जाता है जिससे एनीमिया के मरीज को बहुत लाभ होता है. 


ब्रेस्ट मिल्क 
स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए तो ये फल किसी औषधि से कम नहीं हैं. कंदम के फल के खाने से आपके ब्रेस्ट मिल्क की मात्रा बढ़ सकती है. लेकिन इन फलों को खाने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ महिलाओं को ये फल पचाने में परेशानी हो सकती है.


डायबिटीज के लिए फायदेमंद 
डायबिटीज के रोगियों के लिए कदम्ब के फल बहुत लाभदायक होते हैं. इन फलों में मौजूद गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. न केवल फल, बल्कि कदम्ब के पेड़ की छाल भी ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए बहुत उपयोगी है.


स्पर्म काउंट 
कदम्ब के फल पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं. इन फलों में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्पर्म काउंट बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. कदम्ब के रोजाना खाने से पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ सकती है. यही नहीं, ये फल शरीर की स्टैमिना को बूस्ट करने में भी कारगर होते हैं. ऐसे में पुरुषों को चाहिए कि वे अपनी फर्टिलिटी और स्टैमिना बढ़ाने के लिए कदम्ब के फलों का रोजाना खाएं.