Insomnia: अगर यह है नींद न आने की वजह, तो हो जाएं सचेत, शरीर दे रहा है आपको कुछ संकेत
कभी-कभी नींद न आना आम बात है, लेकिन अगर लगातार यह स्थिति बन रही है, तो सतर्क हो जाना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?
![Insomnia: अगर यह है नींद न आने की वजह, तो हो जाएं सचेत, शरीर दे रहा है आपको कुछ संकेत know the reason why you cant sleep all night Insomnia: अगर यह है नींद न आने की वजह, तो हो जाएं सचेत, शरीर दे रहा है आपको कुछ संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/22/ac9ea2d4f01b6a9162500236dee9874a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sleep Disorders: बचपन से हम सुनते आएं हैं Early to bed and early to rise makes a man healthy, wealthy and wise. इस थ्योरी को जानते हुए भी अधिकतर लोग ठीक इसका उल्टा करते हैं. मतलब आजकल लोग सोते कम जागते ज्यादा हैं. कारण चाहे जो भी हो पर इसका असर हमारे पूरे स्वास्थ्य पर पड़ता है. हम समझ नहीं पाते की आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. इसके पीछे कौन सी वजह हैं, जो हमें रात भर करवट बदलने को मजबूर कर रहीं हैं.
- रिसर्च के अनुसार नींद न आने के पीछे सबसे आम वजह तनाव होती है.तनाव होने पर शरीर में कोर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है जोकि एक स्ट्रेस हार्मोन है. इसके कारण शरीर आराम की स्थिति में नहीं रह पाता और ब्रेन एक्टिव रहता है, जिससे नींद आना मुश्किल हो जाता है.
- स्लीप एप्निया एक स्लीप डिसऑर्डर है, जिसके कारण या तो नींद पूरी नहीं होती या पूरी नींद के बाद भी आप थका-थका महसूस करते हैं.
- रिसर्च बताते हैं कि क्रॉनिक डिहाइड्रेशन भी नींद ना आने की वजह बन सकती है. मतलब दिनभर उचित मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन ना करना भी नींद ना आने का कारण है.
- इन्सोम्निया एक ऐसा स्लीप डिसऑर्डर है, जो आपको रात में नींद ना आने और दिनभर थका हुआ महसूस करने का कारण हो सकता है.
- कैफीन के अधिक सेवन से नींद पूरी तरह से डिस्टर्ब हो जाती है. यह हमारे शरीर में एड्रिनल हॉरमोन को बढ़ाता है, जिससे हम दोबारा एक्टिव और एनर्जेटिक हो जाते हैं. इसलिए चाय-कॉफी का सेवन कम करें.
- आज के समय मोबाइल फोन को अनदेखा नहीं किया जा सकता. पर ये बात भी सच है कि बहुत देर तक मोबाइल फोन देखने से रात में नींद कम आती है और फिर सारा दिन थकान महसूस होती है.
- दिनभर बैठे रहकर काम करना भी आपकी नींद को प्रभावित करता है.जिसके कारण आप दिनभर सुस्त और थकान महसूस करते हैं.
- अध्ययनों के अनुसार, रात में व्यायाम करने से आपकी हार्ट रेट पर बुरा असर पड़ता है, जो आपकी स्लीप साइकिल को डिस्टर्ब करने का मुख्य कारण है.
- रात में वर्कआउट करने से स्ट्रेस हार्मोन रिलीज होते हैं और अगर आप जिम में वर्कआउट कर रहे हैं, तो यहां चमकने वाली तेज रोशनी मेलाटोनिन यानी स्लीप हार्मोन को बनने से रोकती है, जिससे आप सो नहीं पाते.
- स्वस्थ नींद के लिए आरामदायक वातावरण जरूरी है पर कमरे का तापमान भी आपकी नींद को डिस्टर्ब करता है. इसलिए ध्यान रखें कि आपके बेडरूम का तापमान सामान्य रहे, ताकि आप गहरी नींद ले पाएं.
- सोते समय की जानें वाली स्नैकिंग आपकी नींद के हार्मोन का उत्पादन करने की क्षमता को बदल सकता है, जिस वजह से नींद तो टूटती ही है साथ ही ध्यान भी भटक जाता है.
ये भी पढ़ें :-
रात में सोते समय क्यों चिल्लाते हैं लोग, जानिए कैसे दूर करें परेशानी
5 घंटे से कम नींद लेने पर शरीर पर पड़ते हैं ये इफेक्ट, हो सकते हैं गंभीर बीमारियों के शिकार
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)