Oral Health: ज्यादा देर तक दांत रगड़ने से नहीं होते दांत साफ, क्या है ब्रश करने का सही तरीका
चमकते हुए दांत सभी को पसंद है. दांतों को साफ रखने के लिए लोग दिन में दो बार ब्रश करते हैं लेकिन, ब्रश करने का सही तरीका क्या है? ये बेहद कम लोगों को पता है. जानिए इस बारे में
Oral Health: कहते हैं अगर आपकी मुस्कान अच्छी हो तो ये किसी का दिन बना सकती है. एक अच्छी मुस्कान में चमकते दाद चार चांद लगाने का काम करते हैं. अगर आपके दांत पीले या गंदे दिखाई देते हैं तो ये सामने वाले व्यक्ति पर आपका गलत इंप्रेशन डालते हैं. खराब दांत न सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी को खराब करते हैं बल्कि कई बीमारियों के कारण भी बनते हैं.
हम सभी दिन में दो बार ब्रश करते हैं लेकिन, ब्रश करने का सही तरीका क्या है? कौन सा पेस्ट हमारे लिए अच्छा है, इस बात की जानकारी बेहद कम लोगों को है. अगर आप अपनी ओरल हेल्थ को लेकर लापरवाही बरतते हैं तो इससे आपके दांत तो खराब होंगे ही साथ ही सांसो में बदबू, कमजोर मसूड़े और कई गंभीर बीमारियां होने लगेंगी. जानिए दिन में कितनी बार एक व्यक्ति को ब्रश करना चाहिए और इसे करने का सही तरीका क्या है.
3 मिनट करें लेकिन..
डॉक्टर बताते हैं कि हर बार 4 मिनट तक ब्रश करके दांतो को अच्छे तरीके से साफ किया जा सकता है. लेकिन, ध्यान देने योग्य बात ये है कि दिन में 2 से ज्यादा बार ब्रश करने से हमे बचना चाहिए. दांतों की सफाई के लिए हमेशा सॉफ्ट बाल वाले ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे हमारे दांतों और मसूड़ों को नुकसान नहीं पहुंचता. दिन में 2 से 4 मिनट तक ब्रश करने से हमारे दांतों में जमा प्लाक ( बैक्टीरिया की एक रंगहीन, चिपचिपी परत) आसानी से हट जाता है और हमारे दांत चमकते और मजबूत रहते हैं.
फायदे
मसूड़ों से जुड़ी बीमारियां नहीं होती
ओरल कैंसर का खतरा कम हो जाता है
दांतों में कैविटी नहीं होती
प्लाक की समस्या भी खत्म हो जाती है
ऐसे टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
दांतों की सफाई के लिए हमेशा ऐसा टूथपेस्ट इस्तेमाल करें जिसमें फ्लोराइड की मात्रा सही हो. एडल्ट लोगों के टूथपेस्ट में 1350 पीपीएम फ्लोराइड और 6 साल से कम उम्र के बच्चों के टूथपेस्ट में 1000 पीपीएम फ्लोराइड होना चाहिए. डॉक्टर्स की मानें तो 3 से 6 साल के बच्चों को ब्रश करने के लिए एक मटर के दाने के बराबर टूथपेस्ट देना चाहिए.
ये हरकत कमजोर कर सकती है आपके दांत
ध्यान रखें, कुछ भी एसिडिक फूड या ड्रिंक का सेवन करने के तुरंत बाद ब्रश ना करें. क्योंकि ऐसा करने से दांतों का इनेमल कमजोर हो जाता है जिससे दांत कमजोर होने लगते हैं. दरअसल, इनेमल दांतों के ऊपर की एक पतली परत होती है जो रक्षा कवच की तरह काम करती है. इसका काम दांतो को किसी भी तरह के नुकसान से बचाना होता है.
यह भी पढ़े:
Ear Pain: कड़कड़ाती ठंड में कान के दर्द को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, जानें इससे बचने के तरीके
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )