Semal Flower Benefits: हमारे इर्द-गिर्द ऐसे कई पेड़-पौधे हैं जिसके इस्तेमाल से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है, लेकिन बहुत ही कम लोगों को ऐसे पेड़ पौधों की जानकारी होती है. ऐसे ही पेड़ से हम आपको रूबरू करा रहे हैं. इसका नाम है सेमल और काम है बीमारियों को दूर करना. जी हां सेमल के पेड़ से कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जा सकता है. इसके फूल तो सेहत के लिए वरदान है अक्सर इसके बड़े बड़े लाल फूल रास्ते में गिरे हुए नजर आते हैं... आइए जानते हैं सेमल के फूल से मिलने वाले फायदे के बारे में.
कब्ज- कब्ज एक ऐसी समस्या है जिससे आजकल हर कोई परेशान है, ऐसे में अगर आप इससे निजात पाना चाहते हैं तो सेमल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं सेमल के फूल की सब्जी खाने से कब्ज की समस्या में राहत मिलती है. ये आंत की सफाई करती है जिससे कब्ज की समस्या दूर होती है.
कमर दर्द को शिकायत दूर करे-सेमल के फूल के सेवन से आप कमर दर्द में भी आराम पा सकते हैं. आप या तो इसके लड्डू बना सकते हैं या फिर इसकी सब्जी बना कर खा सकते हैं, इससे कमजोरी दूर होती है और कमर दर्द से आराम मिल जाता है.
ब्लड प्यूरीफायर- सेमल के पत्ते और फूल दोनों ही ब्लड प्यूरिफिकेशन में मददगार होते हैं. सेमल के फूल के सेवन से शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं.
त्वचा के लिए -सेमल के फूल से त्वचा को भी फायदा पहुंच सकता है. सेमल में एंटी एजिंग क्षमता होती है, जो उम्र बढ़ने के कारण त्वचा पर दिखने वाली झुर्रियों को कम कर सकता है, इसके अलावा सेमल की पत्तियों और छाल में anti-acne क्षमता होती है, जो मुंहासे से राहत दिलाती है. इसके अलावा इसमें एंटीमाइक्रोबियल्स गुण भी होता है, जो फोड़े और चिकन पॉक्स जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को कम कर सकता है.
ल्यूकोरिया में फायदेमंद-जो महिलाएं ल्यूकोरिया यानी वेजाइनल डिसचार्ज से परेशान रहती हैं उन्हें सेमल के फूल का सेवन करना चाहिए. कैनडीडा अल्बिंक्स फंगस को वेजाइनल डिसचार्ज की वजह माना गया है. इस फंगस को बढ़ने से रोकने और नष्ट करने में सेमल में मौजूद एंटीमाइक्रोबॉयल प्रभाव मददगार साबित हो सकता है. ऐसे में आप सेमल के फूलों को सब्जी बनाएं.
सेमल से मिलने वाले अन्य फायदे
सेमल के पेड़ की छाल को पीसकर लेप लगाने से शरीर पर बने गहरे जख्म भी जल्दी भर जाते हैं.
इसके अलावा पेचिश होने पर सेमल के फूल के ऊपरी छिलकों को रात के वक्त भिगोकर सुबह मिश्री में मिलाकर पीना चाहिए, इससे काफी राहत मिलती है.
शरीर में कहीं सुजन या गांठ बनने पर सेमल के पत्तों को पीसकर मरहम लगाने या बांधने से बहुत फायदा मिलता है. इससे गांठ कम हो जाती है.
सेमल की छाल या पत्तियों को पीसकर कील मुंहासे पर लगाने से निशान गायब हो जाते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Milia Home Remedy: चेहरे पर उभर जाते हैं सफेद दाने! खूबसूरती पर लगाते हैं ग्रहण, जाने इन्हें हटाने के 8 उपाय