Benefits Of Cycling: बचपन में आप सभी ने साइकिल तो खूब चलाई होगी. स्कूल जाने के लिए या छोटे-मोटे काम करने के लिए, बाजार वगैरह जाना हो तो साइकिल बेस्ट ऑप्शन हुआ करता था. लेकिन इस जमाने में लोग थोड़ी दूर के लिए मोटर गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, यही सब कारण है की लोग बीमार हो रहे है. हालांक की अभी भी आप साइकिल चलाना जारी रखते हैं तो आप को कई फायदे मिल सकते हैं. साइकिल चलाने से पूरे शरीर का एक्सरसाइज होता है. ये एक बेहतर एक्टिविटी साबित हो सकती है. आइए जानते हैं साइकिल चलाने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं
दिल के लिए फायदेमंद- साइकिलिंग करने से दिल को काफी फायदा पहुंचता है. साइकिलिंग के दौरान दिल की धड़कन तेज होती है, जो एक तरह से दिल के स्वास्थ्य के लिए एक्सरसाइज है. अध्ययनों के मुताबिक साइकिल चलाने जैसी गतिविधि से हृदय और रक्त वाहिकाओं से संबंधी जोखिम कम किया जा सकता है. शोध में पाया गया है कि जो लोग कोई काम नहीं करते हैं उनकी तुलना में साइकिल चलाने जैसी एक्टिविटी में भाग लेने वाले लोगों का हृदय बेहतर तरीके से काम करता है.
वजन घटाने में मददगार- अगर कोई वजन घटाने की कोशिश कर रहा है तो उसके लिए भी साइकिलिंग बहुत मददगार साबित हो सकता है. ये कैलोरी बर्न करने में मददगार साबित हो सकता है. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि साइकिलिंग के साथ-साथ संतुलित खानपान भी होना चाहिए.
मांसपेशियां को मजबूती- साइकिलिंग के दौरान लगातार पैरों से ही पैडलिंग की जाती है इस दौरान पैर ऊपर से नीचे की तरफ एक सर्कल में गतिविधि करता है. इससे पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती है. ये शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को भी बढ़ाता है.
ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम करे- साइकिलिंग करने से कैंसर का खतरा कम हो सकता है. डॉक्टर्स के मुताबिक साइकिल चलाने वाले को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम हो सकता है. इसके अलावा आपको बाउल कैंसर का भी खतरा कम हो सकता है. हालांकि ध्यान रहे कि जो लोग पहले से कैंसर के मरीज हैं उन्हें डॉक्टर के इलाज की जरूरत होती है.
मानसिक तनाव में आराम- अगर आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो भी साइकिल चलाना चाहिए, साइकिल चलाने के दौरान एरोबिक व्यायाम की गतिविधियां होती है. ये गतिविधियां मन की स्थिति में बदलाव लाकर मस्तिष्क में खून का प्रभाव बेहतर बना सकती है, जो तनाव की प्रक्रिया को कम कर सकते हैं. इससे डिप्रेशन और चिंता के लक्षण भी कम करने में मदद मिल सकती है.
इंधन का बचाव- सबसे आखिरी और जरूरी बात ये है कि साइकिल चलाने से आपका इंधन बचता है इससे आपकी जेब पर भी कम असर पड़ता है और वातावरण भी ठीक रहता है. आजकल लोग थोड़ी दूरी तय करने के लिए भी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं ऐसा आपको नहीं करना चाहिए अगर आप आसपास की जगह जा रहे हैं तो साइकिल का इस्तेमाल करें
ये भी पढ़ें: वजन घटाने के चक्कर में सिर्फ फल-सब्जी खा रहे हैं? एक बार ये भी जान लें इसका बॉडी पर क्या असर हो रहा है?