नई दिल्ली: सोशल मीडिया हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. इन वायरल फोटो, वीडियो और मैसेज के साथ कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसके साथ चौंकाने वाला दावा भी है.
क्या है वायरल तस्वीर में?
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है. यह एक एक्सरे रिपोर्ट है जिसमें शरीर में हर तरफ ऑलपिन दिखाई दे रही है. दावा है कि एक शख्स ने जब अपने शरीर का एक्स रे करवाया तो उसके शरीर के अंदर ऑलपिन की भरमार दिखी.
तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स की एक्स रे रिपोर्ट वायरल हो रही है उसका नाम बद्रीलाल मीणा है जो की रेल कर्मचारी है. 56 वर्ष के बद्रीलाल जी को पैर में चोट की वजह से कोटा के रेलवे अस्पताल में लाया गया था. यहां जब उनका एक्स रे किया तो उनके शरीर के अंदर बहुत सारी ऑलपिन दिखी. जिसके बाद उन्हे मुंबई के जगजीवनराम अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
क्या है वायरल तस्वीर और वायरल दावे का सच?
एबीपी न्यूज़ ने तस्वीर का सच पता लगाने के लिए मुंबई के जगजीवनराम अस्पताल पहुंचा. यहां वही मरीज बद्रीलाल मीणा मिले जिनका जिक्र वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा था. 56 साल के बद्रीलाल रेल कर्मचारी है और राजस्थान के बुदी स्टेशन पर पानी सप्लाई का काम करते है. मुंबई के अस्पताल में उनके शरीर में घुसी पिनों को बाहर निकलने के लिए उन्हें भर्ती कराया गया है.
यह पिन पेट में आए कहां से यह पूछने पर बद्रीलाल मीणा ने बताया जी ने बताया कि उनके शरीर में कम से कम 100-150 पिन तो होंगे ही लेकिन ये पिन कहां से आए ये उनको खुद भी नहीं मालूम. इन पिनों की वजह से उन्हें खाने, पीने और बोलने में भी दिक्कत हो रही है.
डॉक्टरों के लिए चुनौती बना ये अनोखा केस
मंबई के डॉक्टर्स के लिए भी ये केस अब एक चुनौती बना चुका है. इन पिनों को बाहर कैसे निकाला जाए ये डॉक्टर्स भी नहीं समझ पा रहे हैं. पिन 200 से भी ज्यादा है और शरीर के बेहद नाजुक हिस्सो में बहुत पूरी तरह फंसी हुई है जिस वजह से भी इसे निकालने में दिक्कत हो आ रही है. डॉक्टर की माने तो शरीर मे ये पिन पिछले काफी महीनों से है जिस वजह से पूरे शरीर मे इंफेक्शन भी हो गया है.
एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में वायरल तस्वीर सच साबित हुई है.