नई दिल्ली : नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. तमाम उपायों के बावजूद संक्रमण के ताज़ा आंकड़े सिरहन पैदा करने वाले हैं. बीते एक दिन में देश में कोरोना के 40 हजार 225 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 681 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है. भारत में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आपको बताते हैं कि इस खतरनाक वायरस के क्या लक्षण हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है-
यह हैं कोरोना वायरस के लक्षण
- कोरोना वायरस के लक्षण शुरूआत में सामान्य फ्लू की तरह ही होते हैं. इसमें अचानक बुखार, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ और गले में खरास जैसी परेशानियां होने लगती हैं. इस वायरस में आपको लगातार खांसी आती रहती है.
- शरीर में दर्द, गले में खराश, सिरदर्द, डायरिया और शरीर पर चकत्ते या रैशेज़ भी कोविड-19 के लक्षण हो सकते हैं. एक शोध के अनुसार कुछ खाने पर स्वाद का महसूस न होना और किसी चीज़ की गंध का महसूस न होना भी कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है.
- पेचिस, उल्टी का लगातार आना, जोड़ों में दर्द, निरंतर थकावट का रहना और डायरिया भी कोरोना वायरस के लक्षण हैं.
- इसके अलावा संक्रमण गंभीर स्तर पर होने पर निमोनिया और गुर्दे से जुड़ी बीमारियां होने लगती हैं.
ऐसे करें कोरोना से मुकाबला
- कोरोना वायरस से निपटने के लिए फिलहाल दुनिया में कोई भी टीका या दवा मौजूद नहीं हैं. लेकिन WHO और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी इन बातों पर ध्यान देंगे तो बचाव किया जा सकता है.
- लगातार साबुन और साफ पानी से हाथ धोएं.
- बुखार, जुकाम आदि जैसे रोगों से भी संक्रमित व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी अवश्य बना कर रखें.
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें. WHO के अनुसार इन तीनों जगह से संक्रमण आसानी से फैल सकता है.
- अस्पताल, फॉर्मेसी और डॉक्टर के पास जानें से बचें. जब तक ज़रूरी न हो तो भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाएं.
- सामान्य बुखार, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ होने पर लापरवाही न बरतें. तुरंत ही अपनी नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें.
- किसी भी व्यकित से हाथ न मिलाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके साथ ही नियमित तौर पर एल्कोहल बेस्ट सैनीटाइज़र का उपयोगल करें और हमेशा अपने मुंह को मास्क या गम्छे से ढ़के रखें.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (38,96,855), ब्राजील (20,99,896) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है. इनमें 39 हजार 459 एक्टिव केस हैं तो वहीं सात लाख 87 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 27 हजार 497 लोग इस संक्रमण से जान गवां चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
देश में कोरोना का खतरा और बढ़ा, IMA ने कहा- स्थिति बेहद खराब, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू