Jane Zhang: दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामले ने एक तरफ जहां लोगों की धड़कने बढ़ा दी है, लोग इस खतरे से बचने के लिए सतर्क हो गए हैं, इससे बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एक चाइनीस सिंगर जानबूझकर कोविड पॉजिटिव हो गई, सुनकर हैरानी होगी, लेकिन ये बिल्कुल सच है कि सिंगर ने खुद को कोरोना से संक्रमित कर लिया, जबसे लोगों ने इस खबर को सुना है उनके होश उड़े हुए हैं, और एक ही सवाल है कि आखिर कोई ऐसा क्यों कर सकता है.
बता दें कि सिंगर ने खुद ही अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी शेयर की है. रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर ने कहा कि खुद को कोरोनावायरस इनफेक्टेड करने के लिए वो अपने ऐसे दोस्त से मिलने गई जो पहले से कोरोना संक्रमित था .लेकिन सवाल अभी वही है कि जहां सरकारें और लोग इससे बचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं ऐसे में सिंगर ने खुद को कोरोना से संक्रमित क्यों किया? इसका जवाब देते हुए सिंगर ने बताया कि वो खुद को न्यू ईयर से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित करना चाहती थीं, क्योंकि ऐसा करने पर न्यू ईयर कंसर्ट के दौरान कोरोना से इनफेक्टेड होने का खतरा कम हो जाएगा.
सिंगर ने अपने एक पोस्ट में लिखा था मुझे इस बात की फिक्र सता रही थी कि न्यू ईयर की परफॉर्मेंस के दौरान मेरी तबीयत खराब हो सकती है, इसलिए मैंने ऐसे लोगों से मुलाकात की जो कोरोना पॉजिटिव थे. अब मेरे पास वायरस से रिकवर होने का समय है.
हालांकि सिंगर खुद पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने इसका इलाज भी खुद ही कर लिया.. सिंगर बताती हैं कि उन्हें पॉजिटिव होने के बाद बुखार, गले में दर्द और बॉडी में दर्द जैसे लक्षण महसूस हुए तो उन्होंने भरपूर नींद ली, सिंगर ने बताया कि 1 दिन और रात भर, सोने के बाद मेरे लक्षण गायब हो गए थे. मैंने बहुत सारा पानी और विटामिन सी लिया... मैंने किसी तरह की कोई दवाई नहीं खाई.और मैं बिलकुल ठीक हो गई.
कौन हैं Jane zhang?
Jane zhang एक मशहूर चाइनिज सिंगर सॉन्ग राइटर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर है, उम्र 38 साल है. Jane zhang बहुत ही छोटे से उम्र से सिंगिंग की दुनिया में हैं. Jane zhang ने सबसे पहले साल 2005 में चीनी सिंगिंग कॉन्टेस्ट में सुपर गर्ल में हिस्सा लिया था.इस शो में वो तीसरे नंबर पर रही थीं, उसके बाद साल 2006 में Jane zhang की पहली स्टूडियो एलबम द वन रिलीज हुई थी. दूसरी एलबम अपडेट 2007 में रिलीज हुई.इस तरह से Jane zhang सिंगिंग के दुनिया में आगे बढ़ती गईं और आज वो एक बड़ा नाम हैं. आपको बता दें कि Jane zhang बहुत ही मामूली से परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर थे. अपने पारिवार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए ही Jane zhang सिंगिंग की दुनिया में आई.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी खाएं: आपकी किचन में रखी हैं डायबिटीज टाइप-2 को पूरी तरह ठीक करने वाली ये 5 दवाएं, हाई ब्लड शुगर की होगी छुट्टी