Symbiosexuality: इन दिनों इंटरनेट खासकर सोशल मीडिया पर सिम्बियोसेक्सुअलिटी (symbiosexuality) टर्म को लेकर काफी बातचीत हो रही है. सिम्बियोसेक्सुअलिटी  एक सेक्सुअल आइडेंटिटी (sexual identity) है जिसमें व्यक्ति का यौन आकर्षण सामान्य नहीं होता है. इस जेंडर आइडेंटिटी की खासियत ये है कि ये ज्यादा पुराना नहीं है और पिछले कुछ सालों में ही इसका दायरा बढ़ा है. चलिए आज इस बारे में बात करते हैं कि सिम्बियोसेक्सुअलिटी  क्या है और ऐसे लोग किस तरह का बर्ताव करते हैं.


क्या है सिम्बियोसेक्सुअलिटी 
सिम्बियोसेक्सुअलिटी दरअसल एक तरह का यौन आकर्षण है जिसमें व्यक्ति किसी एक व्यक्ति के प्यार में नहीं पड़ता है. सिम्बियोसेक्सुअलिटी में व्यक्ति किसी प्रेम करने वाले कपल की तरफ एक्ट्रेक्ट होता है. यानी अगर आसान भाषा में कहें तो किसी कपल को प्यार करते देखकर सिम्बियोसेक्सुअल को सेक्सुअल एनर्जी मिलती है. ये अपनी तरह का अलग और अनोखा यौन आकर्षण है जिसपर हाल ही में एक अध्ययन में काफी खुलासे हुए हैं.


अमेरिका की सिएटल यूनिवर्सिटी के आर्काइव्स ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर की तरफ से पब्लिश एक स्टडी में कहा गया है कि सिम्बियोसेक्सुअलिटी ज्यादा पुरानी नहीं बल्कि नई तरह की सेक्सुअल आइडेंटिटी है जिसमें व्यक्ति अलग तरीके से सेक्सुअल बिहेवियर करता है.


कैसे होते हैं सिम्बियोसेक्सुअल 
स्टडी कहती है कि होमोसेक्सुअल, बायसेक्सुअल की तरह ही  सिम्बियोसेक्सुअल लोग सामने आ रहे हैं. इन लोगों का सेक्सुअल ओरिएंटेशन  पॉलीमर, स्विंगिंग और ओपन रिलेशनशिप से जोड़कर देखा जा रहा है. स्टडी कहती है कि अनोखा ही सही लेकिन सिम्बियोसेक्सुअलिटी लोगों का व्यवहार दूसरे लोगों से इमोशनली, मेंटली और फिजिकली जुड़ाव दिखाता है.


दूसरे जोड़े की केमेस्ट्री देखकर सिम्बियोसेक्सुअल व्यक्ति रोमांटिक और सेक्सुअल जुड़ाव महसूस करता है. इसका एक्सपीरिएंस हर इंसान में अलग अलग हो सकता है. कोई सिम्बियोसेक्सुअल कपल के प्रति आकर्षण के चलते उनसे बातचीत करने और उनके साथ वक्त बिताने का मन बनाते हैं और कुछ लोग उनके साथ यौन संबंध बनाने के लिए आकर्षित दिखते हैं. ऐसे लोग काफी ओपन माइंडेड दिखते हैं, वो जलन के शिकार नहीं होते हैं और किसी कपल को एक साथ देखकर दुखी होने की बजाय उनके साथ वक्त बिताने और एक्सपीरिएंस साझा करने के लिए उतावले दिखते हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


Almond Peel: बच्चों और बुजुर्गों को क्यों नहीं खाने चाहिए बादाम के छिलके? जानिए क्या होता है नुकसान