New Variant Of Corona Virus: पिछले तकरीबन 3 सालों से पूरी दुनिया कोरोना महामारी के आतंक से जूझ रही है. धीरे-धीरे पूरी दुनिया लॉकडाउन से बाहर निकलकर पटरी पर लौट गया था. लेकिन अब चीन (China) में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार आने वाला कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक साबित होगा. बता दें कि कोविड के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) ने भी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था और कई लोगों की मौत का कारण बना था. नज़र डालते हैं कोरोन को लेकर हुई स्टडी पर..जानें क्या तथ्य आए हैं सामने. 

 

स्टडी में हुआ खुलासा

 दक्षिण अफ्रीका में हुए एक स्टडी के मुताबिक कोविड-19 के सैंपल का उपयोग करके बताया कि यह वायरस ज्यादा खतरनाक बनने के लिए विकसित हुआ है. यह स्टडी बताती है कि एक नया वेरिएंट जो है वो ओमिक्रॉन की तुलना में ज्यादा घातक है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के अफ्रीका स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान में एलेक्स सिगल के नेतृत्व में किए गए इस अध्ययन से पता चला  कि कोविड-19 अभी तक पूरी तरह से गया नहीं है. इसका एक नया वेरिएंट सामने आया है जो ओमिक्रॉन की तुलना में ज़्यादा भयानक है. यह मृत्यु का कारण बन सकता है. इस स्टडी की समीक्षा की जानी बाकी है क्योंकि यह स्टडी केवल एक व्यक्ति के सैंपल पर आधारित है.

 

हो जाएं सावधान 

आपको बता दें कि सिगल और दूसरे वैज्ञानिकों ने पहले यह अनुमान लगाया था कि बीटा और ओमिक्रॉन जैसे वेरिएंट एचआईवी से संक्रमित लोगों में और इम्यूनोसप्रेस्ड लोगों में विकसित हो सकते हैं. उन्होंने कहा है कि इन व्यक्तियों को बीमारी से छुटकारा पाने में लंबा वक़्त लगता है. शोधकर्ताओं 24 नवंबर को जारी किए स्टडी में कहा है कि आने वाले समय में यह नया वेरिएंट कई लोगो की जानलेवा बन सकता है, इसलिए अभी से लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए. 

 

ये भी पढ़ें-