एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कहीं आप भी तो आम के साथ ये चीज नहीं खाते? अगर खाना भी है तो 3 घंटे का अंतर जरूर रखें
आम का सीजन है तो जम कर आम खाइए. बस इतना याद रखिए कि आम खाने के बाद कुछ चीजें आपको बिलकुल नहीं खानी हैं. वर्ना आम का स्वाद तो बिगड़ेगा ही सेहत भी साथ नहीं देगी.
Know What Not To Eat With Mango: गर्मी के सीजन में आपको आम खाने से कौन रोक सकता है. आखिर फलों के राजा आम के रसीले स्वाद का मजा लेने के लिए आप पूरे साल इंतजार भी तो करते हैं. आम का जायका और मजा कायम रहे, इसके लिए ये जान लेना भी तो जरूरी है कि आम के साथ क्या खाएं, क्या न खाएं. क्योंकि, गर्मियों में आलम कुछ ऐसा होता है कि सुबह के खाने के साथ भी आम, रात के खाने के साथ भी आम. इसके बाद कुछ लोगों को पेट से जुड़ी तकलीफ हो जाती है या फिर उल्टी या पेट दर्द होने लगता है. आपका एक्सपीरियंस कुछ ऐसा है तो आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि कौन सी चीजें आम के साथ बेमेल होती हैं. जिन्हें खाने से फायदा कम नुकसान ज्यादा हो सकता है. खासतौर से हरी मिर्च.
करेला
खाना खाने के साथ आम खाने के शौकीन हैं तो कोई बुराई नहीं. बस उस दिन ऐसा न करें जिस दिन खाने में करेला बना हो. आम और करेला पेट में रिएक्शन कर सकते हैं. जिसकी वजह से आपको उल्टी, दस्त या फिर सांस लेने की परेशानी हो सकती है.
हरी मिर्च
आपने खाने के साथ कच्ची हरी मिर्च खाई हो तो आम न खाएं. और, अगर आम खा चुके हैं तो कच्ची हरी मिर्च से दूर रहें. कई लोगों को पेट से जुड़ी परेशानियां होती हैं जो इस कॉम्बिनेशन से बढ़ सकती हैं. इसलिए आम और हरी मिर्च के सेवन में कम से कम तीन से चार घंटे का फासला जरूर रखें.
दही
कई लोग आम का श्रीखंड खाते हैं या आम की लस्सी पीना पसंद करते हैं. लेकिन ये जरूरी नहीं कि ये कॉम्बिनेशन सभी को सूट करे. कुछ लोगों को दही और आम साथ में खाने से पेट में खरेड़ भी हो सकती है.
नॉनवेज
जब भी खाने में नॉनवेज हो तो आम खाना अवॉइड ही करें. आम और नॉनवेज दोनों ही हजम करने में भारी होते हैं. इसलिए दोनों को एकसाथ न खाएं तो ही बेहतर है. क्योंकि, इसका असर आपके हाजमे पर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion