Pan Masala Sideeffects: पान मसाला सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है ये जानने के बावजूद दुनिया की एक बड़ी आबादी इसे धड़ल्ले से खाती आ रही है. पान मसाला, गुटखा और अन्य तंबाकू युक्त चीजों पर सेहत संबंधी चेतावनी लिखी होती है और इसके बावजूद लोग इसका सेवन करते हैं.


आपको  बता दें कि पान मसाला तंबाकू, चूना, कत्था और ऐसे कई एजेंट के मिक्स से बनता है और इसके सेवन से कई जानलेवा बीमारियां होने का खतरा हो जाता है. चलिए आज हम आपको बताते है कि पान मसाले में ऐसा क्या क्या मिला होता है जिससे आपको ढेर सारी जानलेवा बीमारियों का शिकार बना सकता है. 


कैसे बनता है पान मसाला 
अधिकतर लोग सोचते हैं कि पान मसाला सुपारी, चूना, कत्था और लौंग इलाइची से बनता है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इसके अंदर ढेर सारे ऐसे केमिकल मिलाए जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए बहुत खतरनाक हैं. पान मसाले में कंपनियां मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलाती हैं. इससे पान मसाले की लाइफ बढ़ जाती है. इसके अलावा पान मसाले में पैराफिन वैक्स मिलाया जाता है. इन दोनों चीजों को डालकर पान मसाला और गुटखा तैयार होता है.


गुटखे में निकोटीन भी होता है जो कैंसर और स्ट्रोक की वजह बनता है. आपको बता दें कि पान मसाला में पड़ने वाली सुपारी में टैनिन होता है जो शरीर की म्यूकोसा को नुकसान पहुंचाता है. वैज्ञानिकों ने गुटखे को बनाने में यूज होने वाले कई रसायनों की पहचान की है जिसमें कार्सिनोजेन्स पाया जाता है. कार्सिनोजेन्स वो अवयव हैं जो कैंसर का कारण बनते हैं. यानी पान मसाला और गुटखा बनाने में यूज होने वाले 30 अवयवों से कैंसर होने का खतरा होता है.


 खाना ही नहीं पान मसाला सूंघना भी नुकसान


पान मसाला बनाते वक्त उसमें कई ऐसे केमिकल्स मिलाए जाते हैं जो सेहत को सीधा नुकसान पहुंचाते हैं.  यह तो हम सभी जानते हैं कि पान मसाला खाना सेहत को नुकसान पहुंचाता है पर आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि लंबे समय तक पान मसाले में मिलाए जाने वाले केमिकल्स को सूंघना भी सेहत पर भारी पड़ सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो पान मसाला के उपयोग या सांसों के.जरिये शरीर के अंदर जाने वाले घातक केमिकल्स से कई घातक स्थितियाँ पैदा होती हैं और शरीर के विभिन्न अंगों पर असर पड़ता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक लंबे समय तक जो लोग पान मसाले की फैक्ट्री में काम करते हैं और कई घंटों तक में केमिकल्स को सूंघते हैं उन्हें भी कई घातक बीमारियां घेर सकती हैं.


पान मसाला खाने से सेहत को नुकसान  
पान मसाले और गुटखे में इतने ढेर सारे नुकसान देय केमिकल होने के कारण ये कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है. पान मसाला को खाने से ल्यूकोप्लाकिया बीमारी हो सकती है. इसमें मुंह के अंदर लाल दाग, मुंह में घाव व ओरल टिश्यू में घाव की कंडीशन पैदा हो जाती है.


पान मसाले के सेवन से मुंह और फेफड़ों के कैंसर होता है. इतना ही नहीं व्यक्ति का लिवर भी खराब हो जाता है. पान मसाले का सेवन करने पर दांत और मसूड़े खराब हो जाते हैं. पान मसाले में पाए जाने वाले पैराफिन वैक्स की वजह से डायबिटीज और हाथ पैरों में सुन्नपन की समस्या हो सकती है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


हेल्थ इस गंभीर बीमारी का शिकार हैं 4 करोड़ से ज्यादा महिलाएं, ज्यादातर इसके खतरे से अंजान, जानें इसके लक्षण