New Year 2024 Dry Day List: साल 2024 आने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. नए साल के स्वागत में देश-विदेश में तरह-तरह की तैयारियां शुरू हैं. लेकिन नए साल को लेकर एक बात कही जा रही है कि इस साल बाकी सालों के मुकाबले ज्यादा ड्राई डे रहेंगे. अब सवाल उठता है कि ऐसा क्यो? दरअसल, आने वाला साल 2024 बाकी सालों के मुकाबले थोड़ा सा अलग है. क्यों अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. यह है भारतीय आम चुनाव जो हर 5 साल पर होती है. यह चुनाव मई साल 2024 से शुरू होने वाला. वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है या इससे से पहले 18 वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए निर्धारित है. वर्तमान प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी हैं.


इस वजह से चुनाव और काउंटिंग के दौरान रखा जाता है ड्राई डे


हम आपको इसलिए यह सब बता रहे हैं क्योंकि हर एक व्यक्ति अपने हिसाब से नए साल को लेकर प्लान तैयार कर रहा है. नए साल को लेकर हर एक व्यक्ति के प्लान, एक्साइटमेंट रहते हैं. हर कोई जानना चाहता है कि नए साल में कितनी छुट्टियां रहेगी. नेशनल हॉलीडे से लेकर कितनी छुट्टियां मिलने वाली है. बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे?वहीं पीने के शौकीन लोग यह जानना चाहते हैं कि नए साल यानि 2024 में कब-कब ड्राई डे रहेगा. यानि कब-कब शराब की दुकाने बंद रहेगी. 


चुनाव और फेस्टिवल को लेकर अगले साल काफी ज्यादा ड्राई डे रहेंगे. मई से लेकर जून तक चुनाव होंगे. चुनाव और काउटिंग वाले दिन अक्सर ड्राई डे रखा जाता है. अब आप सोचेंगे कि चुनाव और ड्राई डे का क्या कनेक्शन है? आपको बता दें कि चुनाव के दौरान अपद्रवी लोग कुछ बदमाशी न कर दें इसलिए चुनाव या रिजल्ट आने वाले दिन ड्राई डे रखा जाता है.  चुनाव और फेस्टिव मिलाकर अगले साल काफी ज्यादा ड्राई डे रहेंगे.


2024 में कब-कब रहेगा ड्राय डे... 


जनवरी में 3 दिन


मकर संक्रांति: 15 जनवरी, सोमवार


गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी, शुक्रवार


शहीद दिवस (केवल महाराष्ट्र में): 30 जनवरी, बुधवार


फरवरी में 1 दिन


19 फरवरी, सोमवार: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (केवल महाराष्ट्र में)


मार्च में 4 दिन


5 मार्च, मंगलवार: स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
8 मार्च, शुक्रवार: शिवरात्रि
25 मार्च, सोमवार: होली
29 मार्च, शुक्रवार: गुड फ्राइडे


अप्रैल में 4 दिन


10 अप्रैल, बुधवार: ईद-उल-फितर
14 अप्रैल, शनिवार: अंबेडकर जयंती
17 अप्रैल, बुधवार: राम नवमी
21 अप्रैल, रविवार: महावीर जयंती


मई में 1 दिन


1 मई, सोमवार: महाराष्ट्र दिवस (केवल महाराष्ट्र में)


जुलाई में 2 दिन


17 जुलाई, बुधवार: मुहर्रम और आषाढ़ी एकादशी
21 जुलाई, रविवार: गुरु पूर्णिमा


अगस्त में 2 दिन


15 अगस्त, बुधवार: स्वतंत्रता दिवस
26 अगस्त, सोमवार: जन्माष्टमी


सितंबर में 2 दिन


7 सितंबर, शनिवार: गणेश चतुर्थी (केवल महाराष्ट्र में)
17 सितंबर, मंगलवार: ईद-ए-मिलाद और अनंत चतुर्दशी


अक्टूबर में 4 दिन


2 अक्टूबर, मंगलवार: गांधी जयंती
8 अक्टूबर, सोमवार: निषेध सप्ताह (केवल महाराष्ट्र में)
12 अक्टूबर, शनिवार: दशहरा
17 अक्टूबर, गुरुवार: महर्षि वाल्मिकी जयंती


नवंबर में 3 दिन


1 नवंबर, शुक्रवार: दिवाली
12 नवंबर, मंगलवार: कार्तिकी एकादशी
15 नवंबर, शुक्रवार: गुरु नानक जयंती


दिसंबर में 1 दिन


25 दिसंबर, मंगलवार: क्रिसमस


ये भी पढ़ें: जनवरी से लेकर दिसंबर तक...जानें 2024 में कब-कब पड़ रहीं लंबी छुट्टियां, तो फटाफट नोट कर लें तारीख, बना लें प्लान