Drinking Water Before Tea: चाय पर चर्चा, आजकल ये लाइनें बहुत चर्चित हैं. लोग चाय के शौकीन होते हैं. चाय पीने से एसिडिटी व अन्य समस्याएं होना आम हो जाती है. डॉक्टरों का कहना है कि चाय पीने से कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं. चाय पीते समय विशेष सावधानी बरतने की भी जरूरत है. मसलन, गर्म चाय के साथ कुछ ठंडे लिक्विड का सेवन कर रहे हैं तो परेशानी बहुत अधिक हो सकती है. चाय के साथ ठंडा पानी पीना भी बेहद नुकसानदायक है.आइए जानने की कोशिश करते हैं कि चाय के साथ ठंडा पानी क्या नुकसान पहुंचा सकता है?
हो सकते हैं लूज मोशन
यदि गर्म पानी के तुरंत बाद पानी पी रहे हैं तो इससे पेट डिस्टर्ब हो जाएगा. लूज मोशन की समस्या हो सकती है. गैस बनने लगती है. इसलिए चाय के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए.
सर्दी जुकाम की हो सकती है समस्या
चाय के तुरंत बाद पानी पीने से सर्दी, जुकाम की समस्या आपको परेशान कर सकती है. गले में खराश हो जाएगी. छींक आने लग जाएगी. बार बार चाय के साथ पानी पीएंगे तो परेशानी और अधिक गंभीर हो सकती है.
नाक से ब्लीडिंग हो सकती है
चाय के तुरंत बाद पानी पीने अधिक नुकसान कर सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि जो लोग चाय के तुरंत बाद पानी पीते हैं. उनकी नाक से ब्लीडिंग हो सकती है. यदि लगातार इस तरह की परेशानी है तो समस्या और अधिक बढ़ सकती है.
दांतों में लग सकता है ठंडा गर्म पानी
चाय के तुरंत बाद पानी पीना दांतों को नुकसान पहुंचाता है. इससे दांतों में सड़न, पीलापन, सेंसिटिविटी भी हो सकती है. जरा सा ठंडा और गर्म पानी दांतों में लग सकता है.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितनी कप चाय पिएं कि ये आपको नुकसान न पहुंचाए? जरूर जान लें