एक्सप्लोरर
Human Body Fact : जीवनभर बढ़ते ही रहते हैं शरीर के ये दो अंग, 99% लोग नहीं जानते इसका जवाब!
हम सभी में से ज्यादातर लोगों का शरीर 20 साल तक ही बढ़ता है. इसके बाद उसकी ग्रोथ रूक जाती है. तब तक हड्डियां अपना पूरा आकार ले चुकी होती हैं. उनके बीच की ग्रोथ प्लेट्स आपस में जुड़कर बंद हो जाती हैं.
![Human Body Fact : जीवनभर बढ़ते ही रहते हैं शरीर के ये दो अंग, 99% लोग नहीं जानते इसका जवाब! knowledge human body facts ears and nose grow throughout life know what science says Human Body Fact : जीवनभर बढ़ते ही रहते हैं शरीर के ये दो अंग, 99% लोग नहीं जानते इसका जवाब!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/48f431506d0990e3535785e12879881e1688123364756506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शरीर का कौन सा बॉडी पार्ट जिंदगी भर बढ़ता है
Source : Freepik
Human Body Fact : बहुत ही कम लोग जानते हैं कि हमारे शरीर के दो अंग ऐसे हैं, जो पूरी लाइफ बढ़ते रहते हैं. उम्र बढ़ने के साथ ये दोनों अंग अपना आकार बदलते रहते हैं. सुनकर भले ही आपको हैरानी हो लेकिन यह पूरी तरह सच है. इन दोनों अंगों का नाम कान और नाक है. उम्र के साथ कान और नाक का आकार बदलता रहता है. हालांकि, इसके पीछे क्या कारण है, इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों के पास है. आइए जानते हैं कान और नाक के लगातार बढ़ने के पीछे साइंस (Human Body Fact) का क्या जवाब है...
कान-नाक बढ़ने का कारण
Webmd वेबसाइट के अनुसार, साइंस कहता है कि कान और नाक बढ़ने या बढ़ते रहने के पीछे का कारण कुछ और नहीं बल्कि त्वचा में बदलाव और ग्रैविटी यानी गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव है. शरीर के दूसरे हिस्से भी इसी तरह बदलते हैं. हालांकि, कान और नाक बाहर होने से जल्दी दिखाई देने लगते हैं.
कब तक बढ़ता है हमारा शरीर
हम सभी में से ज्यादातर लोगों का शरीर 20 साल तक ही बढ़ता है. इसके बाद उसकी ग्रोथ रूक जाती है. तब तक हड्डियां अपना पूरा आकार ले चुकी होती हैं. रोथ प्लेट्स आपस में जुड़ चुकी होती हैं और फिर हड्डियों के बढ़ने का चांस ही नहीं होता है.
खोपड़ी और कूल्हा कितना बढ़ता है
शरीर में एकमात्र हड्डी बढ़ती है, वह खोपड़ी (skul) और कूल्हे (pelvis) की है. यह 20 से 79 साल की उम्र तक बढ़ती है. इस उम्र तक कूल्हे का व्यास एक इंच तक बढ़ सकता है, जबकि खोपड़ी माथे के आसपास थोड़ी ज्यादा उभर सकती है.
नाक-कान क्यों लटक जाते हैं
त्वचा, कार्टिलेज और मांसपेशियां हड्डियों का ग्रोथ रूकने के बदा भी बदलते रहते हैं. उम्र ढलने से स्किन और कार्टिलेज के टिश्यू कमजोर होकर टूटने लगते हैं. ऐसे में कान और नाक नीचे की ओर लटक जाते हैं. चूंकि,नाक-कान कार्टिलेज (cartilage) से बनते हैं, जो लचीला टीशू होता है. यह स्किन से हार्ड और हड्डी से सॉफ्ट होती है. फिर उम्र बढ़ने के साथ ये खराब हो जाता है और ऊपरी त्वचा को सहारा नहीं दे पाता है. जिसकी वजह से उम्र बढ़ने पर त्वचा ढीली पड़ने लगती है और इस वजह से कान और नाक लंबे दिखने लगते हैं.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)