Japanese Beauty Secrets: कोजिक एसिड(Kojic Acid) स्किन के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. यह ब्यूटी प्रोडक्ट(Beauty Product) जापानी स्किन केयर सीक्रेट के लिए जानी जाती है. आपको बतादें कि कोजिक एसिड एक तरह का ब्यूटी इंब्रीडियंट है जो ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. या फिर इसका उपयोग डायरेक्ट भी किया जाता है. कोजिक ऐसिड का ट्रेंड आजकल मार्केट में बहुत बड़ गया है. यह अब आपके साबून, क्रीम, फेस वाॅश, टोनर, क्लीजिंग मिल्क और ना जाने कौन कौन से प्रोडक्ट में शामिल है. इससे बने प्रोडक्ट को अब लोग अपने ब्यूट रूटीन और प्रोडक्ट्स में शामिल कर रहे हैं. दरअसल यह एक नेचुरल प्रोडक्ट है जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. इसलिए भी इसका ट्रेंड काफी बढ़ता जा रहा है.
कोजिक एसिड में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनकी मदद से ये आपके स्किन के कलर को लाइट करने में भी मदद करता है. तो आइए ऐसे ही कई और फायदें और प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी जनकारी आपको देते हैं.
कोजिक एसिड के क्या-क्या हैं फायदें
कोजिक एसिड के जरिए आप सनटैनिंग, एजिंग के स्पोर्ट और पिंपल्स के निशान को हल्का कर सकते हैं. यह आपकी त्वचा पर एंटी एजिंग की तरह काम करता है. कोजिक एसिड की मदद से बैक्टीरिया इंफेक्शन की जगह को भी ट्रीट किया जाता है. अगर आप इसका रेगुलर इस्तेमाल कर ते हैं तो आपकी स्किन पर बैक्टीरिया होने के चासेंस काफी कम हो जाते हैं, जिसके कारण आपको पीम्पल होने के चांस कम हो जाते हैं.
ग्लोइंग स्किन के लिए भी है फायदेमंद
इसके इस्तेमाल से दाग धब्बे साफ तो होते ही है साथ ही स्किन भी ग्लो करती है.
यह आपकी स्किन में मेलनिन के प्रोडक्शन को रोकता है.
यह एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है.
इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी वायरल के गुण पाए जाते हैं.
ब्यूटी प्रोडक्ट में पाए जाते हैं कोजिक एसिड
आजकल बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स में कोजिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है. वह इसलिए क्योंकि यह हर स्किन पर सूट तो करता ही है साथ ही इफेक्टीव भी है. वैसे अगर ऑयली या एक्ने प्राॅन आपकी स्किन टाइप है तो, आप स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-Crispy Masala Bhindi Recipe: लंच में पति देव को पैक करके दें टेस्टी पंजाबी मसाला भिंडी, जमकर मिलेगी तारीफ
Make Paratha Healthy: पराठे को बनाना है हेल्दी और परफेक्ट तो इन टिप्स को अपना कर देखें