पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है. इस पूरे केस में सिविक वॉलंटियर संजय रॉय का नाम सामने आ रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संजय रॉय पोर्नोग्राफी का एडिक्ट था. उसके फोन में इससे जुड़ी कई सारी अजीबोगरबी कंटेंट मिले हैं. संजय रॉय अब तक कम से कम 4 बार शादी कर चुका है. 


पोर्नग्राफी का एडिक्शन क्या है?


अब सवाल यह उठता है कि पोर्नग्राफी का एडिक्शन क्या है? दरअसल, इसमें पोर्न देखने की खतरनाक लत लग जाती है. 'नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलोजी इंफोर्मेशन' (NCBI)  में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पोर्न एडिक्शन की दर 3 से 6 फीसद हो सकती है. यह कितनी खतरनाक हो सकती है इसका पता लगाना बेहद मुश्किल है. 


पोर्न एडिक्शन के लक्षण


पोर्न देखने की लत आपको खतरनाक रूप से बीमार कर सकती है. इसके लक्षण शरीर पर कुछ ऐसे दिखाई देते हैं.


पहले से ज्यादा एडिक्शन देखना


जिंदगी के बाकी काम प्रभावित होना.


दिन का ज्यादा से ज्यादा पोर्न देखने में लगाना.


अपने वेतन का बहुत बड़ा हिस्सा पोर्न देखने में लगाना.


एडिक्शन की लत छोड़ने की चाहत होने पर भी न छोड़ पाना. 


पोर्न एडिक्शन के कारण


जो लोग पोर्न देखते हैं उन्हें काफी ज्यादा एंग्जायटी और डिप्रेशन होती है. इसलिए वह अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त पोर्न देखने पर बिताते हैं. इसलिए वह ज्यादा वक्त यही सब करने में बिताते हैं. 
जिनकी अपनी पार्टनर से फिजिकल जरूरत पूरी नहीं होती है वह भी बहुत ज्यादा पोर्न देखते हैं. इसलिए उनकी पार्टनर से भी नहीं बनती है. वह अपने पार्टनर से संतुष्ट नहीं रहते हैं. 


जिम्मेदारियों से किनारा


पोर्न एडिक्शन वाले लोग अपने जिम्मेदारियों से किनारा करते रहते हैं. जब कोई व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों से भागे या उसे नजरअंदाज करें . ऐसे लोग अक्सर अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त कहीं और गुजारते हैं. वैसे लोग पोर्न देखने का ड्यूरेशन बढ़ा देता है. ऐसी स्थिति में इरिटेशन होने लगती है. 


पोर्न एडिक्शन का इलाज
दवा: पोर्न एडिक्शन के लक्षण अगर दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत दवा और इलाज के जरिए ठीक किया जा सकता है. इससे एडिक्शन के जोखिमों से बचाया जा सकता है. 


साइको थैरेपी
साइको थैरेपी के जरिए इंसान को ठीक किया जा सकता है. इस दौरान पेशेंट्स को ट्रेनिंग के जरिए ठीक किया जा सकता है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Monkey Pox: मंकीपॉक्स होने पर भूलकर भी न करें ये चीजें, जिंदगीभर होगा पछतावा साथ ही जानें कैसे दिखते हैं इसके दाने